आम सहमति से होगा जनसुराज के प्रत्याशियों का चयन 

आम सहमति से होगा जनसुराज के प्रत्याशियों का चयन
योग्यता एवं सामाजिक योगदान की प्रमुखता
चयन समिति का किया गया गठन
प्रदेश के प्रवे क्षकों ने दिया दिशा निर्देश
जिले के सात वरीय पदाधिकारी चयन समिति में शामिल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सिवान   जिला मुख्यालय स्थित जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवाल को प्रदेश से आए प्रवे क्षकों के साथ जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । सर्व प्रथम प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने जिले के सात वरीय पदाधिकारियों को चयन समिति का सदस्य नामित किया जिसमें क्रमशः जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ,जिला संगठन महासचिव नूरा लम सिद्दीकी ,जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह , जिला कार्यालय प्रभारी रमेश कुमार पांडेय आदि शामिल है । वहीं प्रदेश से आए प्रवे क्षक क्रमशः नेयाज अहमद , रतिकांत शर्मा,उर्मिला कुमारी ,शंभू राय उपस्थित थे ।

 

जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए उपरोक्त समिति गठित की गई जो निम्नवत है _ विधान सभा क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा ,जन सुराज पार्टी की चुनाव जीतने की कारगर रणनीति ,
उम्मीदवारों की योग्यता ,सामाजिक योगदान ,स्वच्छ छवि ,जन सुराज के प्रति समर्पण तथा सक्रियता ,व्यवहार कुशलता एवं जन सरोकार से लगाव ।
सभी सदस्यों ने तीनों बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए आगे की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया जिसमें जिले के आठों विधान सभा क्षेत्र में बैठक की तिथि ,समय एवं स्थान सुनिश्चित किया गया ।

1 सिवान विधान सभा क्षेत्र में 4सितंबर 2025 ,समय 11बजे पूर्वाह्न् (A M) जिला कार्यालय सिवान ।
2 बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में 4सितंबर 2025 समय 3बजे अपराह्न, स्थान पीसीसी
सेंटर पचरुखी ।
3 रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में 6 सितंबर 2025 समय 11 बजे पूर्वाह्न् (Am)
स्थान जितेंद्र सिंह जी के आवास परिसर ,रघुनाथपुर ।
4 दरौंदा विधान सभा क्षेत्र में 6सितंबर 2025 समय 3बजे अपराह्न् (pm)
स्थान प्रेमा जी के आवास पंच मंदिरा चैनपुर ।

5 जीरादेई विधान सभा क्षेत्र में 7सितंबर 2025 समय 11बजे पूर्वाह्न् (Am) स्थान
देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने स्थित मंदिर परिसर ।
6 दरौली विधान सभा क्षेत्र में 7सितंबर 2025 समय 3बजे अपराह्न( pm) स्थान डा आर एन शुक्ला के आवास परिसर , तेनुवा मोड , गुठनी ।
7 महाराज गंज विधान सभा क्षेत्र में 8सितंबर 2025 समय 11बजे पूर्वाह्न् स्थान अनुमंडल कार्यालय महराजगंज
8गोरिया कोठी विधान सभा क्षेत्र में 8सितंबर 2025 समय 3बजे अपराह्न्
स्थान सुमित्रा पैलेस बसंत पुर ।

 

प्रदेश से आई प्रवेक्षिका उर्मिला कुमारी ने बताया कि बैठक में सभी जिले के वरीय पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी ,सभी पंचायत एवं वार्ड पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि उपरोक्त तीनों बिंदुओं के विचार विमर्श में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है ।

साथ ही उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि किसी व्यक्ति विशेष की प्रभाव में न आकर बल्कि जन सुराज के हित की बात सोचकर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति देने का काम करेंगे ताकि सही लोग , सही सोच , एवं सामूहिक प्रयास का श्लोगन सार्थक हो सके । उन्होंने सभी भावी उम्मीदवारों से अपील किया कि विधान सभा क्षेत्र की बैठक को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें ताकि विधान सभा क्षेत्र के सभी जन सुराज के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हो सके ।
उर्मिला कुमारी ने बताया कि जन सुराज शुरू से ही कह रहा है कि आम सहमति से ही प्रत्याशियों का चयन होगा जिसे अमली जामा पहनाने के लिए जन सुराज बैठक कर रहा है

यह भी पढ़े

राजस्व महा अभियान शिविर में लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा: सीओ राहुल शंकर

 यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का किया शुभारंभ

एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

नौ दिवसीय अष्टयाम के पूर्णाहुति पर मढ़ौरा विधायक द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन

पटना के अटल पथ पर साजिश रचकर उपद्रव करवाया गया,कैसे?

मशरक की खबरें :  ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल ,पटना रेफ़र

सिसवन की खबरें :  सिसवांकल कला में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन

SIR पर विपक्ष ने सिर्फ जमीन पर मचाया शोर,कैसे?

कटिहार में तस्करी का खुलासा:1170 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार

हरतालिका तीज 2025: क्यों की जाती है हरतालिका तीज? क्या है इसके पीछे की कहानी? 👇

मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!