रोहनिया थाना अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में मिला नर कंकाल शव को पीएम के लिए भेज जांच में जुटी रोहनिया पुलिस

रोहनिया थाना अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में मिला नर कंकाल शव को पीएम के लिए भेज जांच में जुटी रोहनिया पुलिस

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

वाराणसी / रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित एजीआर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के पास बुधवार को झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों के सूचना पर पहुँची रोहनिया पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेते हुए पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुट गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजू नामक ब्यक्ति ने अपने खेत के साफ सफाई के लिए जेसीबी से रास्ता बनवा रहे थे कि उसी दौरान जेसीबी चालक द्वारा झाड़ी में किसी का शव पड़े होने की सूचना खेत स्वामी को दिया जिसके बाद तत्काल काजू ने घटना की सूचना 11 बजे के लगभग डायल 112 पर दिया करीब एक घण्टे बाद पहुँची पुलिस ने रोहनिया पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तत्काल एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह,चौकी प्रभारी मोहनसराय धर्मेन्द्र राजपूत,चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय,चौकी प्रभारी अखरी विशाल कुमार सिंह सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए नरकंकाल के ऊपर पड़े कम्बल व त्रिपाल को साक्ष्य संकलन के बाबत एकत्रित किया।

ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व झाड़ियों के समीप आबादी में बने एक ईंट के कमरे में एक परिवार रहने की बात बताई और दस दिनों पूर्व वहाँ से परिवार का चला जाना जानकारी में आया।वही एजीआर मारुति सुजकी सर्विस सेंटर के एक गार्ड ने बताया कि कुछ दिनों से बदबू आ रही थी तो हम लोगो ने सोचा कोई मृत जानवर पड़ा होगा।वहीं इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया किसी घुमन्तु व भिखारी का नरकंकाल प्रतीत होता है लगभग डेढ़ से दो माह पूर्व का नरकंकाल होने की आशंका है नरकंकाल को पीएम के लिए भेज दिया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा,आस-पास के थानों पर गुमशुदगी दर्ज है कि नही इसकी जाँच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!