अररिया पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
छह शातिर गिरफ्तार, बंद मकानों की कर रहे थे रेकी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद मकानों में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल आरोपी अररिया, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। संदिग्ध कार से पकड़े गए आरोपी एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गश्ती के दौरान शिवपुरी मोहल्ला, वार्ड नंबर-09 में एक संदिग्ध ऑल्टो कार देखी गई।
उसमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। पूछताछ में संदिग्ध बार-बार अपना नाम और पता बदलते रहे, लेकिन सख्ती पर उन्होंने अपनी असली पहचान उजागर की।गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राज (25), बुधो कुमार (27), जसीमा (30), नजमा (38), बसंती देवी (35) और राजा चौधरी (28) शामिल हैं। पुलिस को देखकर भाग रहे दो अन्य संदिग्धों को भी पीछा कर पकड़ा गया।
औजार और मोबाइल बरामद कार की तलाशी में चोरी के लिए इस्तेमाल होने वाले रिंच, पेचकस, ताला तोड़ने के विशेष औजार, चाकू और मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद सामानों में एक ऑल्टो कार, दो चाकू, दो रॉडनुमा औजार, एक सलाई रिंच, एक पिलास, एक पेचकस और चार मोबाइल शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुड़ा कई मामलों से तार पूछताछ में गिरोह ने स्वीकार किया कि वे बंद मकानों में चोरी करने के लिए रेकी कर रहे थे। तकनीकी जांच में भी अररिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों में इनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। कई अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास सामने आया है।
केस दर्ज, जांच जारी इस संबंध में अररिया थाना में कांड संख्या 347/25 दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में डीआईयू टीम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और सोशल मीडिया सेल की मनीषा कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े
मोदी का संदेश, देश पहले व्यापार बाद में
ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के मोबाइल, 30 लाख से अधिक की संपत्ति वापस
वजीरगंज थाना में 11 साल से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार
बिहार में फर्जी दुल्हन गैंग का हुआ बड़ा खुलासा
विज्ञान का द्वंद्व: तटस्थ और निष्पक्ष होने का दावा
मोदी का संदेश, देश पहले व्यापार बाद में