सिसवन की खबरें : बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन बीडीओ राजेश कुमार ने सिसवन प्रखंड के दो विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। मध्य विद्यालय माधोपुर में दो शिक्षक संतोष कुमार यादव और धीरज सिंह कार्यालय में मोबाइल चलाते हुए पकड़े गए, जबकि एक अन्य शिक्षक संदीप तिवारी हाजिरी बनाने के बाद गायब थे। बीडीओ ने सभी शिक्षकों को फटकार लगाई और मोबाइल चलाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा, साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।राजकीय मध्य विद्यालय सिसवन में प्रधानाध्यापक मानव कुमार अनुपस्थित पाए गए और बच्चे बाहर घूम रहे थे। बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कक्षाओं में अनुशासन और शिक्षण गुणवत्ता का भी जायजा लिया।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपि चैनपुर पासी टोला निवासी विनोद महतो हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें न्यायालय भेज दिया।
शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गाँव निवासी राज मंगल राम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 6 लीटर शराब बरामद की है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सीवान न्यायालय भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बिजली करंट से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला अचेत हो गई । महिला स्थानीय निवासी मुख्तार अली की पत्नी तमन्ना खातून है। वह छत पर कपड़ा फैलाने गई थी,इसी दौरान बिजली करंट के चपेट में आने से बिजली करंट लगी और अचेत हो गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया ।
बाइक से गिरकर किशोर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक किशोर घायल हो गया। किशोर स्थानीय निवासी सरोज राम का पुत्र नीरज कुमार राम है। घायल किशोर का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम
दूध व्यवसायी की गोली मारकर घायल करने में भाई ही निकला साजिशकर्ता, दो गिरफ्तार
STF टीम के सहयोग से आंदर थाना पुलिस द्वारा छापामारी कर 01 अपराधी को गिरफ्तार किया
अश्लील वीडियो मामले में आरोपित गिरफ्तार
बिहार में मंत्री-विधायक पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ाया, भागकर मुश्किल से बचाई जान
जमानत पर छुटे दो दो नेता बिहार में यात्रा कर रहे हैं : शहनावाज हुसैन