सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जनसुनवाई हेतु आगंतुकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के लिए आज दिनांक-27.08.25, बुधवार को सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिलान्तर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने अनुमंडल अंतर्गत 01-01 थाने में जाकर 11 बजे पुर्वा0 से 01 बजे अपराहन तक कैम्प लगाकर जनता की समस्या को सुनकर इसका निष्पादन किया गया। जिसमें खैरा थाना में-07, हरिहरनाथ थाना में-04, परसा थाना-05 एवं तरैया थाना में 13 आवेदकों ने उपस्थित हो कर अपनी समस्या बताई, सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
दूध व्यवसायी की गोली मारकर घायल करने में भाई ही निकला साजिशकर्ता, दो गिरफ्तार
STF टीम के सहयोग से आंदर थाना पुलिस द्वारा छापामारी कर 01 अपराधी को गिरफ्तार किया
अश्लील वीडियो मामले में आरोपित गिरफ्तार
बिहार में मंत्री-विधायक पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ाया, भागकर मुश्किल से बचाई जान
जमानत पर छुटे दो दो नेता बिहार में यात्रा कर रहे हैं : शहनावाज हुसैन