कुआरी रिंग बंध के नीचे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

गंडक नदी के सारण तटबंध कुआरी रिंग बंध के नीचे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई।घटना बीते बुधवार की संध्या का है।युबक के शव देर रात्रि तक ग्रामीणों द्वारा पानी मे ढूढा गया परन्तु नही मिला।गुरुवार की सुबह परिजन रिंग बांध के नीचे पहुँचे तो शव ऊपर तैरते हुए मिला।
शव मिलने की खबर से गांव में हाहाकार मच गया।लोगो की हुजूम जुट गई।सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर पुलिस अंचलाधिकारी अजय कुमार पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गए।ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
मृतक युवक धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित कुआरी गांव के रंजीत तिवारी के बड़ा पुत्र 14 वर्षीय अंशु कुमार बताया जाता है।युवक दो भाई में बड़ा था।हाई स्कूल परसुरामपुर के नौंवी कक्षा का बिद्यार्थी था।इनके मौत से परिजनों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ी है।माता रंजना देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।युवक के पिता विदेश है जीविका के लिए गए हुए है।
रिंग बांध के पास बांधे हुए गाय के लाने गया युवक की मौत गंडकी के सोंधी में डूबने से हो गई
घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि युवक स्कूल से घर आया हुआ था।इनका गाय रिंग बांध के पास चरने के लिए बंधा हुआ था।इनके गाय को वायरल लम्पि बीमारी हो गई थी।जिसका उपचार के लिए घर पर डॉक्टर आये हुए थे।माँ के साथ मवेशी के लाने चल दिया।मवेशी को खोल कर ला रहा था।
माँ पीछे पीछे थी।वह घर की तरफ चल रहे थे।माँ घर पहुँच गई पर वह नही पहुँच।घर वाले दुबारा उधर गए कहा चला गया।ढूढने लगे।तभी रिंग बांध किनारे उसका चप्पल दिखा।लोग पानी मे काफी देर तक ढूढते रहे पर नही मिला।सुबह जब पानी से ऊपर शव आया तो मिला।
यह भी पढ़े
गुस्साए लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर किया हमला, बुलानी पड़ी पास के थाने से फोर्स
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम


