महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित सारण पुलिस की खास पहल
“आवाज दो” अभियान के तहत महिलाओं के शोषण एवं उनके साथ होने वाले संभावित अपराधों से बचाव हेतु आयोजित किया गया जागरूकता एवं वार्ता कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनायें जैसे घरेलू हिंसा, दहेज माँग, मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक प्रताड़ना, छेड़-छाड़, इत्यादि के संबंध में सहायता हेतू नारी सशक्तिकरण को समर्पित, सारण पुलिस की खास पहल आवाज दो अभियान के तहत आज दिनांक-28.08.25 को भगवानबाजार थानान्तर्गत राजेन्द्र कॉलेज, छपरा के बच्चों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय श्रीमति स्वीटी सिंह एवं “आवाज दो” टीम द्वारा आवाज दो अभियान एवं बिहार पुलिस के द्वारा महिलाओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान से उन्हें अवगत कराया गया तथा साथ ही उन्हें ये समझाया गया कि कैसे वो लोग इसका इस्तेमाल करेंगे।
इस अभियान के तहत हेल्पलाइन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त कुल-72 शिकायतों का निपटारा किया गया है। महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर… जन विश्वास, संकल्प हमारा…
यह भी पढ़े
गुस्साए लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर किया हमला, बुलानी पड़ी पास के थाने से फोर्स
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम