अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ मैया की हुई पूजा अर्चना
मोरा गाँव व बलहाँ एराजी में छठ मईया के जयकारों से गूंजा माहौल
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मोरा गाँव व बलहाँ एराजी में शुक्रवार को आस्था और उत्साह के साथ भादो छठ व्रत हुई। लोक परंपरा और आस्था से जुड़ा यह पर्व क्षेत्र में “बुढ़िया छठ” के नाम से भी जाना जाता है। गाँव की महिलाएँ निर्जला व्रत रखकर संध्या समय सरोवर और घाटों पर पहुँचीं और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ मईया की पूजा-अर्चना की।
सुबह से ही गाँव के घर-आँगन में पकवान बनाने और पूजा की तैयारी में लोग जुटे रहे। जैसे ही संध्या का समय हुआ, व्रती महिलाएँ पारंपरिक गीत गाती हुई पूजा स्थल तक पहुँचीं। घाटों पर पहुँचकर सभी ने छठ मईया से परिवार के सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और गाँव की खुशहाली की कामना की। इस दौरान “छठी मईया की जय”, “सूर्य देव की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गाँव की गलियों और पूजा स्थलों पर दीपक और अगरबत्तियों से सजावट की गई थी। पारंपरिक कजरी गीतों की धुन से माहौल और भी पावन बन गया। बच्चों और युवाओं में भी छठ पूजा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि भादो छठ पर्व की परंपरा गाँव में वर्षों से चली आ रही है। बुजुर्ग महिलाओं द्वारा आरंभ किया गया यह पर्व अब नई पीढ़ी भी पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ निभा रही है। इसी कारण इसे गाँव में “बुढ़िया छठ” भी कहा जाता है।
मोरा गाँव व बलहाँ एराजी का माहौल इस अवसर पर मेले जैसा हो गया। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं दुकानदारों ने प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें सजाकर रखीं। युवाओं ने व्यवस्था सँभालते हुए श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान किया।भादो छठ की शुरुआत बुधवार से नहाए खाए ,बृहस्पतिवार की रात्रि खरना पूजा व शुक्रवार संध्या अर्घ्य के साथ हुई, वहीं अब शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर यह पर्व संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर गाँव का हर कोना आस्था, भक्ति और उल्लास से सराबोर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े
पदोन्नति की राह देख रहे पंचायत शिक्षकों में हाईकोर्ट के निर्णय से छाई खुशी
नेवारी सामुदायिक भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सारण्य महोत्सव द्वारा खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
योगियां हाई स्कूल के स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
रसूलपुर में 7 सितंबर को होगा एनडीए का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
दोस्त बनकर युवक का किया अपहरण:धनबाद के लड़के को नालंदा में 3 दिन बनाया बंधक
जोगबनी पुलिस ने 195.48 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा, बाजार मूल्य करीब 3 लाख
सिसवन की खबरें : चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार