खगड़िया में जमीन कारोबारी पर हमला:मुख्य शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के खगड़िया जिला के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना 13 अगस्त की सुबह 6:40 बजे की है। फ्लाई ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली। पीड़ित के भाई रौशन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।प्राथमिकी में कारेलाल यादव, अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा और सोनू समेत तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक सदर-01 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया,पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य शूटर मिथुन कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर सिन्दु कुमार और पिन्टु कुमार को भी पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मिथुन कुमार का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
यह भी पढ़े
ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर धूमधाम से खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
सिधवलिया की खबरें : झपकी आने से एनएच पर कंटेनर पलटा
राष्ट्रीय प्रभारी के नगर आगमन पर उमड़ा जनसमूह, हुआ भव्य स्वागत