बापू टावर, पटना में गूँजा चंपारण सत्याग्रह विमर्श – लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) ने किया आयोजन

बापू टावर, पटना में गूँजा चंपारण सत्याग्रह विमर्श – लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) ने किया आयोजन

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

महात्मा गांधी के संघर्ष के प्रेरणास्रोत और चंपारण सत्याग्रह के प्रणेता पंडित राजकुमार शुक्ल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “चंपारण सत्याग्रह विमर्श एवं पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट), पटना द्वारा किया गया। यह आयोजन बापू टावर, गर्दनीबाग, पटना में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त उद्घाटनकर्त्ता पद्मश्री सुभा वर्गीज (नारी गुंजन) और पद्मश्री राजकुमारी देवी (किसान चाची), खान सर (प्रसिद्ध शिक्षक एवं वक्ता), ट्रस्ट ब्रांड अम्बेसडर लाडो बानी पटेल, अध्यक्ष रागिनी पटेल आदि उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय शिक्षक और वक्ता खान सर रहे, जिन्होंने अपने विशेष संबोधन में चंपारण सत्याग्रह की ऐतिहासिक भूमिका और पंडित शुक्ल जी के योगदान को प्रेरणादायी बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह, निदेशक शोध ईयार्ड, पटना ने की।

विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एम जी मुले (कर्नाटक) एवं श्री संदीप दुबे, (अध्यक्ष छटी मईया फाउंडेशन), पटना की मेयर सीता साहू शामिल रहे, जिन्होंने पंडित शुक्ल जी की स्मृति और उनके त्याग को नमन करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

समारोह में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि, दिव्यांजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा –
“यदि पंडित राजकुमार शुक्ल जी महात्मा गांधी को चंपारण न ले जाते, तो स्वतंत्रता संग्राम का स्वरूप विलंबित हो सकता था। उन्होंने किसानों की आवाज़ बनकर आंदोलन को नई दिशा दी। आज का यह सम्मान समारोह उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प है।

यह भी पढ़े

चोरी की कार पर सवार दो युवक गिरफ्तार

सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले  दो लोग गिरफ्तार

रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी

पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग

बिहार STF और सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी सफलता: 18.5 किलो चरस के साथ नेपाल और सीतामढ़ी के तीन तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी

 चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार

3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?

बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!