पीएम की मां के अपमान पर बिहार बंद ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नारेबाजी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक प्रखंड मुख्यालय के महावीर चौक पर गुरुवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी, जिला मंत्री बीरबल प्रसाद कुशवाहा,राकेश महंथ,धीरज सिंह, रवि रंजन सिंह मंटू, सुनील सिंह, अतुल पांडेय समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के अपमान पर यह बिहार बंद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने स्वेच्छा से बिहार बंद में भाग लिया हैं सभी दुकानें स्वेच्छा से बंद हैं।
जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने बताया कि गत 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी। जिसके बाद से भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है।
देशी कट्टा दिखा रंगदारी मांगने में पुलिस से शिकायत, फोटो वायरल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के जजौली गांव में देशी कट्टा दिखा रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। दर्ज शिकायत में जजौली गांव निवासी अब्बास अंसारी ने बताया कि उनके घर के बगल का सुहैल अंसारी जो अपराधी प्रवृति का हैं। देशी कट्टा लेकर दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए रंगदारी में 5 हजार रुपया मांगने लगा। उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं उन्होंने उक्त युवक का सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लेकर लहरानें का फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक थाने में नए थानाध्यक्ष ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रंजीत कुमार पासवान ने योगदान कर लिया। उल्लेखनीय है कि सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को लाइन हाजिर किया है। पदस्थापना के बाद गुरुवार को रंजीत कुमार पासवान ने मशरक थाने में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया।
योगदान के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। पब्लिक की हर समस्या का ससमय निदान करना पहली प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : जदयू नेता ने राजस्व कर्मचारी पर बिना पैसा लिए दाखिल खारिज नहीं करने का लगाया आरोप
महावीरी मेला में अर्केष्ट्रा के मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ पुलिस पदाधिकारी हुए निलंबित
कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची में सुधार का कार्य आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया है
क्या बिहार चुनाव में महिला वोटर होंगी असली ‘गेमचेंजर’?


