अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार पानी भरे गड्ढे में गिरी, एक महिला की मौत, कार चालक समेत चार घायल
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के पास छपरा-सिवान एनएच-531 पर गुरुवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। छपरा की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में 65 वर्षीय महिला खोदाएजा खातून की मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से कार सवारों को गड्ढे में गिरी कार से सभी को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय निजी पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने खोदाएजा खातून को मृत घोषित कर दिया।
घायलों की पहचान मृतका की पुत्री सलमा खातून, बहू शुभी खातून, पोती तैमूर तबरेजा व वाहन चालक जाहिद खान के रूप में हुई है। सभी लोग गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ी बगही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।
परिजनों के अनुसार खोदाएजा खातून का पटना में इलाज कराया गया था। वे इलाज कराकर कार से अपने गांव बड़ी बगहीं लौट रहे थे कि माने गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर में 11 साल के बच्चे की हत्या:मछली पकड़ने के बहाने ले गया पड़ोसी
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन
05 सितम्बर 📜 राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 📚 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर विशेष
बिहार में पकड़ा गया ‘अमेजन का आतंक’, फिल्मी स्टाइल में दिमाग लगा कर चला था दिल्ली से
सीवान में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर