शंकराचार्य जी एक दिवसीय यात्रा पर काशी पधार रहे हैं
@ गौमतदाता संकल्प यात्रा हेतु 12 को बिहार प्रस्थान करेंगे शंकराचार्य जी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,9.9.25 / मुम्बई में अपना चातुर्मास व्रत अनुष्ठान संपन्न करके 11 सितंबर गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा पर काशी पधार रहे परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज।मुम्बई में चातुर्मास व्रत का सीमोल्लंघन कर मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले में आयोजित ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के समाराधना महोत्सव में सम्मलित होकर परमहंसी गंगा आश्रम से काशी पधार रहे हैं शंकराचार्य जी महाराज।
उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि एक दिवसीय अल्प प्रवास में काशी ठहरने के बाद परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज 45 दिवसीय गौमतदाता संकल्प यात्रा हेतु बिहार प्रस्थान कर जाएंगे।बिहार में हर जिले व गांवों में यात्रा कर सनातनधर्मियों से सम्पर्क करके उन्हें गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट देने हेतु शंकराचार्य जी महाराज प्रेरित करेंगे।शंकराचार्य जी बिहार वासियों को बताएंगे कि आप अगर ऐसे किसी प्रत्याशी या दल को देते हैं जो चुनाव जीतने के बाद गोकशी करवाता है तो उस गोकशी के पाप के भागी आप भी बनेंगे।इसलिए गोकशी के पाप से बचने हेतु आप ऐसे गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट दें जो चुनाव जितने के बाद गोकशी बन्द करवाने एवं गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने हेतु कृतसंकल्पित हो।
शंकराचार्य जी महाराज के इस गौमतदाता संकल्प यात्रा को लेकर बिहार वासियों में भारी उत्साह है।वे शंकराचार्य जी महाराज के स्वागत व गौमतदाता संकल्प यात्रा से जुड़ने हेतु कमर कस लिए हैं।