पिस्टल व पांच गोलियों के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पिस्टल व पांच गोलियों के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार के अररिया जिला के  भरगामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनंत पूजा मेला से दर्जन भर कांडों में संलिप्त एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने भरगामा थाना पुलिस को दी. जिसमें स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को गिरफ्तार कर एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया.

 

इधर एसपी अंजनी कुमार ने विशेष जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिसमें एसपी के बताया कि गत 07 सितंबर को भरगामा थाना में पदस्थापित पुअनि शंभु कुमार झा को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रहड़िया में आयोजित अनंत पूजा मेला में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना को तुरंत पुनि सह भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार को अवगत कराया गया.

 

सूचना की गंभीरता को देखते हुए भरगामा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम जब सूचना के सत्यापन के लिए मेला पहुंची तो देखा गया कि एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेर रखा है. टीम ने तत्काल उसे अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रानीगंज थाना के बेलसारा निवासी रॉबिन यादव (28) पिता श्यामनंद यादव बताया.

 

उसके तलाशी के क्रम में उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल मैगजीन बरामद हुआ. पुलिस द्वारा पिस्टल को अनलोड करने पर उसमें से तीन कारतूस मिला. साथ ही, उसके जेब से उसी पिस्टल का एक और मैगजीन बरामद हुआ. जिसमें अन्य 02 कारतूस की बरामद हुआ. इसके अतिरिक्त, रॉबिन के जेब से नगद 2200 रुपये की बरामदगी करते हुए एक बाइक भी जब्त की गयी है.

 

जिस पर सवार होकर वह अपने साथियों के साथ मेले में पहुंचा था. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घेरा में लिए गए अपराधी को विधिवत गिरफ्तार कर भरगामा थाना लाया गया. जिसमें भरगामा थाना में विधिवत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 312/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

पुलिसिया जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी रॉबिन यादव पर अररिया जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से दर्जनों आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. वर्तमान में उससे बरामद हथियार, मेले में हथियार लेकर आने व उसके अन्य साथियों के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

 

इस गिरफ्तारी में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुअनि शंभु झा, गृह रक्षक धीरज ठाकुर, गृह रक्षक अजय कुमार, गृह रक्षक रंजन कुमार पासवान सहित सदल बल शामिल थे.

यह भी पढ़े

सीवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद पूरे बाजार में दहशत

सोशल मीडिया बैन के विरोध का नेतृत्व सुदन गुरुंग ने किया,कैसे?

नेपाल की हस्तियों ने सरकार को दी चेतावनी,क्यों?

नेपाल के पीएम के पी ओली ने दिया त्यागपत्र

सीवान के लाल मनोज भावुक को ‘ पाती अक्षर सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया

नेपाल हिंसा की आग में क्यों जल रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!