चोरी के जेवर का बंटवारा करते दो चोरों को पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
(औरंगाबाद) 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के आभूषण बरामद, एक विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध,अंतिम संस्कार करने गये थे घर, चोरों ने हाथ किया था साफ,पुलिस द्वारा जिस चोरी की किस घटना का उद्भेदन किया गया है, उसमें घर के परिवार के सदस्य अपने परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने अपने पैतृक घर चले गये थे और इधर चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना अंजाम दिया.
इस संबंध में वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा निवासी रंजीत रमन द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि सूचक अपने पिता के देहांत के बाद पांच सितंबर की देर शाम पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव महावर चले गये थे.
छह सितंबर की दोपहर जब अपने आवास पर आये, तो देखे कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. 35 हजार नकद सहित सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस ने इसी घटना का उद्भेदन किया है.
यह भी पढ़े
बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए
‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
जीएसटी स्लैब कम होने से सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक
सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू