Headlines

बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए

बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बेगूसराय में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को डंडारी प्रखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की. घूस लेने के मामले में डंडारी के अंचलाधिकारी (सीओ) राजीव कुमार, डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार और सीओ के चालक को हिरासत में लिया गया. दो लाख रुपये घूस लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. प्रखंड कार्यालय में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

 

बताया जाता है कि रिश्वत के पैसे को लेने के लिए कुंदन एक होटल में पहुंचा था. कुंदन के जाने के बाद सीओ का चालक भी वहां पहुंचा. यहां पैसे लेने के दौरान निगरानी की टीम ने इन दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद टीम की ओर से ही कहा कि ये पैसे वे लोग सीओ को जाकर दे दें. इसके बाद जब प्रखंड कार्यालय में सीओ को इन लोगों ने पैसा दिया तो अंचलाधिकारी इसे घर भिजवाने लगे.

 

इतने में ही निगरानी की टीम ने पकड़ लिया.सीओ पर रिश्वत मांगने का था आरोप

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (पटना) के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि डंडारी प्रखंड के विजय कुमार चौरसिया ने सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 76/25 मामला भी दर्ज किया गया था. इसी के तहत कार्रवाई हुई. डीएसपी ने कहा कि इन लोगों से टीम पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें पटना मुख्यालय ले जाया जाएगा.

बता दें कि खबर लिखे जाने तक तीनों से पूछताछ की जा रही थी, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों को टीम पटना लेकर जाएगी या फिर सिर्फ सीओ को लेकर जाएगी.म्यूटेशन के नाम पर मांगे गए थे रुपये पीड़ित विजय कुमार चौरसिया ने कहा कि वे तीन भाई हैं. तीनों का आपसी में बंटवारा भी कोर्ट से हो गया था.

 

5-6 महीने से वे डंडारी सीओ के यहां म्यूटेशन करवाने के लिए दौड़ रहे थे. म्यूटेशन के लिए सीओ ने तीन लाख रुपये मांगे थे. काफी कहने के बाद दो लाख पर बात हुई. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की थी. करीब पांच एकड़ जमीन का म्यूटेंशन किया जाना था.

यह भी पढ़े

‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’ 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर चिरांद में एक दर्जन टीबी मरीजों के बीच किया गया पोषाहार वितरण 

अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

जीएसटी स्‍लैब कम होने से सामान्‍य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक

सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!