सिसवन की खबरें : घुरघाट पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित इसी शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया और जमीन संबंधी कार्यों का निष्पादन हुआ। इन शिविरों में दाखिल खारीज, जमाबंदी त्रुटि, परिमार्जन, उतराधिकार और अन्य जमीन संबंधी कार्यों के लिए आवेदन लिए गए।अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत लोगों को उनकी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंड में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण जैसे मामलों का समाधान किया जा रहा है।
स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों का कहना है कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल पर बैठे स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों में पर्यवेक्षक नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव, मनोज यादव आदि प्रमुख हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सरकार से जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।इस हड़ताल के कारण स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यों पर असर पड़ सकता है। स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर गंभीर हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
बाइक सवार हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान रसूलपुर निवासी मदन राम के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया।
सांप कटी की घटना में दो लोग अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सांप कटी की घटना में दो लोग घायल हो गए। सांप कटी की घटना में ग्यासपुर गांव के निसार खान की पत्नी रेहाना खातून व तिलौता गांव निवासी मुनेश्वर सिंह का पुत्र प्रेमचंद सिंह शामिल है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मैदान में खेल रहे बच्चा गिरकर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में खेल मैदान में खेल रहे एक बच्चा गिर कर घायल हो गया। घायल बच्चा स्थानीय निवासी रितेश शर्मा का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मतदाता सूची के कार्य तेजी से किए जा रहे
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और ऑनलाइन डेटा अपलोड किया जा रहा है। इससे मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सुविधा होगी और मतदाता सूची अद्यतन बनी रहेगी। प्रखंड में मतदाता सूची के कार्य में तेजी लाई जा रही है ताकि सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल हो सके।
यह भी पढ़े
बालक अपहरण कांड मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक ने की जन शिकायतों पर सुनवाई
अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का निरीक्षण
बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए
‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
जीएसटी स्लैब कम होने से सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक
सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू