यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना की
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री योगी ने गोरखपुर मंदिर परिसर में मोर को खिलाया,गौ सेवा की एवं गुरुजनों की पूजा अर्चना की ।
श्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शिकायत पर तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए । जनता दर्शन में आए बच्चों को प्यार दुलार कर उनको चॉकलेट दी ।
➡️अब तक के खास समाचार ➡️
➡️लखनऊ- इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता बनने के नियम बदले, अब स्नातकोत्तर PG के साथ B.Ed अनिवार्य, सन ने आज जारी किया आदेश, विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त ने भेजा पत्र, आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक व परिषद सभापति को भेजा गया, प्रदेशभर के इंटर कॉलेजों में नए नियम लागू
➡️लखनऊ- यूपी पुलिस में 4543 दरोगा, समकक्ष पदों पर भर्ती, वेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितम्बर, , अब तक 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, सीधी भर्ती के लिए 12 अगस्त से शुरू हुई थी प्रक्रिया, अगले दो दिनों में आवेदनों की संख्या बढ़ने की संभावना
➡️रायबरेली – नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का दौरा बटोही रिसॉर्ट देदौली में करेंगे बैठक, हरचंदपुर वीएस के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, 11.45 बजे प्रजापति समाज के साथ बातचीत करेंगे, 1 बजे गोराबाजार चौराहे में अशोक स्तंभ का अनावरण, 2.45 बजे अमर शहीद वीर पासी वन ग्राम में वृक्षारोपण, 3.45 बजे ऊंचाहार के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 21 वर्षीय छात्र वीरेंद्र की मौके पर मौत, साथी गोलू गंभीर रूप से घायल, मुमताज डिग्री कॉलेज का छात्र था वीरेंद्र, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भैंसाकुंड पुल से उतरते समय हुआ हादसा.
➡️बागपत- महिला ने 3 बेटियों की जान लेकर की आत्महत्या , पहले महिला ने तीनों बेटियों का गला घोंटा, फिर हत्या के बाद खुद पंखे से झूली महिला , पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति-पत्नी विवाद से जोड़कर देखी जा रही घटना, एसपी बागपत ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, तेज कुमारी ने बेटी गुंजन, किट्टो, मीरा की जान ली, दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में का है पूरा मामला
➡️रामपुर- महिला का मौलवी पर दुष्कर्म करने का आरोप,. मामले में एसपी विद्यासागर मिश्र का बयान, मौलवी को कोतवाली स्वार पुलिस ने पकड़ा- SP, महिला का मौलवी पर रेप का आरोप- SP, महिला की तहरीर पर केस दर्ज किया गया- एसपी, जिले के थाना स्वार क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡️झांसी – भोजन को लेकर दारोगा का सिपाहियों से विवाद, 3 सिपाहियों ने दारोगा अभिषेक पोरवाल को पीटा, सीओ सिटी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, पुलिस बल सभी को लेकर नवाबाद थाने पहुंची, झांसी के नवाबाद थाने में तैनात है दारोगा, जेल चौराहे पर भोजन को लेकर हुआ था विवाद
➡️हापुड़- जमीन के नाम पर 85 लाख रूपये हड़पने का आरोप, न्यायालय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज, हरियाणा निवासी व्यक्ति ने कराया मुकदमा दर्ज, ब्रह्मनन्दपुर गांव में कृषि भूमि के नाम पर रूपये हड़पे, जिले के थाना धौलाना में दर्ज हुआ मुकदमा
➡️हापुड़- करोड़ों की ठगी करने वाला होमगार्ड योगेंद्र गिरफ्तार, किसानों और निवेशकों से की थी ठगी, पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को हरियाणा से पकड़ा, कारोबार में मुनाफे का लालच देकर करता था ठगी, पिलखुआ कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
➡️गोंडा – इटियाथोक में चोर समझकर युवक को पकड़ा, पकड़ा गया युवक गोंडा शहर के रानीबाजार का , लोगों ने युवक को किया परिजनों के हवाले, पकड़ा गया युवक निकला मानसिक बीमार, रास्ता भटककर पहुंचा सदाशिव बाजार, इतियाथोक थाना क्षेत्र के सदाशिव का मामला
➡️अम्बेडकरनगर- बिजली विभाग के जेई सुल्तान अहमद पर मुकदमा , 50-50 हजार रूपये घूस लेने का जेई पर आरोप, बिजली का बिल कम कराने के नाम पर लिया था पैसा, दोनों उपभोक्ताओं ने जेई पर दर्ज कराया मुकदमा, एसपी के आदेश पर टाण्डा थाने में दर्ज हुआ केस, विद्युत वितरण खंड टांडा में तैनात है जेई सुल्तान अहमद, टांडा क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार को सौंपी गई विवेचना
➡️रायबरेली- आगामी त्योहारों को लेकर हुआ तबादला , एसपी डॉ यशवीर सिंह ने किए तबादले , एक साथ 83 पुलिस कर्मियों के तबादले, 20 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, 63 मुख्य आरक्षी, आरक्षियों के कार्यक्षेत्र बदले, क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने किया तबादला
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, नैय्या नाले में बहता शव देख हड़कम्प, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , हरचंदपुर थाना क्षेत्र के छतैया का मामला
➡️सहारनपुर – विद्यालय की प्रभारी वार्डन दंडवत यात्रा पर निकली, चार छात्राओं को भी अपने साथ शामिल किया , मां शाकंभरी देवी मंदिर दर्शनों के लिए निकली, वार्डन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, भैंसराऊ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की है प्रभारी वार्डन
➡️झांसी – चोरों ने पुलिसकर्मी के घर पर बोला धावा, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की , सिपाही दिनेश कुमार के घर पर चोरी , सोने के जेवर, नकदी लेकर फरार हुए, नवाबाद पुलिस पहुंची, पड़ोसियों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे से फुटेज तलाश रही पुलिस, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡️दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया पोस्ट , भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है- ट्रंप, व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी, आगामी दिनों में दोस्त पीएम मोदी से मिलने को उत्सुक, मुझे विश्वास है एक सफल निष्कर्ष निकलेगा- ट्रंप .