यूपी की खबरें : काशी पहुंचे ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️ वाराणसी।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सहित कई अन्य नेताओ ने वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए काशी पहुंचे ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम के बीच वार्ता जारी।
➡️ नई दिल्ली।देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को शपथ लेंगे।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी ।
यह शपथ ग्रहण समारोह 12 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक आयोजन में होगा
राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की ।
➡️युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह का समापन।
➡️गोरखपुर, 11 सितंबर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्ता के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करना सनातन धर्म का पहला संस्कार है। भारतीय मनीषा के ज्ञान दर्शन में इस बात को प्रतिष्ठित किया गया है कि जीवन में हमारे, समाज और राष्ट्र के प्रति जिस किसी ने योगदान दिया हो उसके प्रति कृतज्ञता का भाव होना ही चाहिए।
सीएम योगी युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतिम दिन गुरुवार (आश्विन कृष्ण चतुर्थी) को महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रामायणकाल में हनुमानजी और मैनाक पर्वत के बीच हुए संवाद के मुख्य उद्धरण ‘कृते च कर्तव्यम एषः धर्म सनातनः’ को समझाते हुए कहा कि यह भाव सनातन से ही मिलता है। सनातन की परंपरा में पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने के लिए आश्विन माह का पूरा कृष्ण पक्ष ही समर्पित किया गया है। गोरक्षपीठ में ब्रह्मलीन पूज्य महंतद्वय की पुण्य स्मृति में साप्ताहिक आयोजन भी कृतज्ञता ज्ञापन का ही आयाम है।
सनातन और भारत के हित में हर मुद्दे पर आजीवन प्रतिबद्ध रहे गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का स्मरण करते हुए कहा कि महंतद्वय समाज, राष्ट्र और लोक जीवन से जुड़े हर मुद्दे पर सनातन धर्म और भारत के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहे। महंत दिग्विजयनाथ जी ने सनातन धर्म, शिक्षा, सेवा और राष्ट्रीयता के जिन मूल्यों और आदर्शों को स्थापित किया, उन्हें महंत अवेद्यनाथ जी ने आत्मसात कर आगे बढ़ाया। इन मूल्यों और आदर्शों के लिए, देश और धर्म के लिए महंतद्वय आजीवन समर्पित रहे। दोनों ने सदैव देश और धर्म को प्राथमिकता दी। गोरक्षपीठ आज भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर रहा है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सशक्त राष्ट्र की बुनियाद मानते थे महंतद्वय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभ्य समाज और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला माना। महंत दिग्विजयनाथ जी ने इसी ध्येय से देश की गुलामी के कालखंड में ही 1932 में महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की थी। 1932 में पहली संस्था खुली और फिर यह श्रृंखला बढ़ती गई। गोरखपुर में जब पहले विश्वविद्यालय की स्थापना की बात आई तो उन्होंने महाराणा प्रताप महाविद्यालय और महाराणा प्रताप महिला विद्यालय दान में देकर विश्वविद्यालय की स्थापना का शुभारंभ कराया। यह कार्य श्रेय के लिए नहीं था। उन्होंने महिला शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष शिक्षा सहित शिक्षा के हरेक क्षेत्र को आगे बढ़ाया। उनके बाद महंत अवेद्यनाथ जी ने भी इस सिलसिले को जारी रखा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने में महंतद्वय का अविस्मरणीय योगदान
सीएम योगी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय के अविस्मरणीय योगदान का भी उल्लेख किया। कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के यज्ञ का शुभारंभ महंत दिग्विजयनाथ जी ने किया था। उनके बाद 1983 से लेकर जीवन पर्यंत महंत अवेद्यनाथ मंदिर निर्माण के लिए संघर्षरत रहे।
सामाजिक समरसता को आजीवन बढ़ाते रहे महंत अवेद्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी समाज को तोड़ने वाली ताकतों से चिंतित रहे। उन्होंने अश्पृश्यता के खिलाफ आवाज उठाई और आजीवन सामाजिक समरसता को बढ़ाते रहे।
➡️वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘अपनी काशी’ पहुंचे। वे यहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से ताज होटल के लिए निकले प्रधानमंत्री के काफिले का भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया। रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों ने भी उनका स्वागत किया। वहीं द्विपक्षीय वार्ता के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार को ही प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी पहुंच गए थे।
काशीवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते में किया स्वागत पुलिस लाइन से निकलते ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और काशीवासियों ने अपने सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। बटुकों ने शंखनाद, भाजपा कार्यकर्ता और लोगों ने ढोल- नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया। हर- हर महादेव के जयकारे से काशी गूंजती रही। जीएसटी में सुधार के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमत्री का आभार जताने के लिए रास्ते में जीएसटी और धन्यवाद लिखी तख्ती लेकर भाजपा कार्यकर्ता खड़े रहे। प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के बाद काशी से निकल जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया स्वागत
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को सजाया गया था। छह स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिधियों ने मंच बनाकर प्रधानमंत्री पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस लाइन से ताज होटल तक रोड शो जैसा मंजर देखने को मिला। जहां सड़क के दोनों ओर बड़ी तादाद में खड़े काशीवासियों ने मोदी पर पुष्प वर्षा भी की। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर अपने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। कचहरी,अम्बेडकर चौराहा समेत कई स्थानों पर लोकनृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ।
बुधवार को ही काशी पहुंचे थे मॉरीशस के पीएम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को ही काशी पहुंच गए थे। काशीवासियों ने अपनी परंपरा के अनुरूप मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल का भी भव्य स्वागत किया था । मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरुवार की शाम क्रूज़ से गंगा आरती देखेंगे। फिर 12 सितंबर की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे अयोध्या रवाना होंगे।
अध्यात्म व आधुनिकता के संगम ‘नई काशी’ में पीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट भी किया। सीएम योगी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अध्यात्म व आधुनिकता के संगम उनकी ‘नई काशी’ में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।
अयोध्या।मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम कल अयोध्या के दौरे पर।
भूटान के प्रधानमंत्री के बाद डॉ. गुलाम दूसरे राष्ट्राध्यक्ष होंगे जो अयोध्या आकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे।
वे कल 12 सितंबर को वाराणसी से सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका मॉरीशस की पारंपरिक शैली में रेड कार्पेट स्वागत करेंगे।
हवाई अड्डे से वे प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते लगभग 15 किलोमीटर दूर राम मंदिर जाएंगे।
राम मंदिर में प्रधानमंत्री गुलाम लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे।
इस दौरान वे भगवान रामलला राजाराम का विधिवत पूजन करेंगे।
मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन कर इसकी प्रगति की जानकारी लेंगे।
मंदिर परिसर में जटायु व अंगद टीले पर जाकर प्राचीन शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे।
दौरे को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनयिक संबंधों की मजबूती स जोड़ा जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक अलर्ट मोड पर।
इसके बाद प्रधानमंत्री गुलाम 12:30 बजे देहरादून रवाना होंगे।
➡️लखनऊ – ASP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन , बड़ी संख्या में कार्यकर्ता परिवर्तन चौक पहुंचे, ASP नेताओं, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, ‘विकास के नाम पर विनाश कर रही सरकार’, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई, हैदर कैनाल एलिवेटेड रोड बना रही सरकार, एलिवेटेड रोड से 7 लाख लोग हो रहे प्रभावित
➡️लखनऊ- KGMU की नर्सिंग ऑफिसर से जज बनकर ठगी, मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का प्रस्ताव देकर ठगी, लग्जरी कार के नाम पर 59.50 लाख रुपए ठगे, आरोपी युवती को कानपुर में छोड़कर हुआ फरार, कानपुर कर्नलगंज थाने में दर्ज की गई FIR
➡️सीतापुर- आजम खान से मिलने से पहले अब्दुल्ला आज़म का बयान, एक बेटा अपने पिता से मिलने आया है-अब्दुल्ला, ‘कोर्ट को धन्यवाद उसने तथ्यों को देखकर न्याय किया’, एक मामला बचा उसका भी निर्णय कोर्ट में रिजर्व-अब्दुल्ला, जल्द ही जेल से बाहर आयेंगे आज़म खान- अब्दुल्ला
➡️मुज़फ्फरनगर – सपा नेता सदवेन्द्र राठी व दबंगों की दबंगई , युवक को अपहरण कर बेरहमी से पीटने का आरोप, पीड़ित नितिन ने सदवेन्द्र समेत 4 पर लगाए आरोप, पिलर से बांधकर पिटाई करने का लगाया आरोप, युवक ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार, भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला पीड़ित युवक नितिन
➡️अलीगढ़ – प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण पहुंचे अलीगढ़, टप्पल इलाके के बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री , प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल-चाल जाना, टप्पल इलाके के लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ से तबाही, हर समस्या का समाधान करने का प्रभारी मंत्री ने दिया भरोसा
➡️अमरोहा- पति ने घर में चिकन बनाया, पत्नी ने दी जान, घर में फंदे से लटक कर पत्नी ने दी जान, पति ने परिजनों के साथ शव को गंगा में बहा दिया, पुलिस ने पति सहित 5 लोगों पर किया केस दर्ज, रहरा थाना क्षेत्र के वशीवाला मेहरपुर का मामला
➡️इटावा- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकद्दमा किया दर्ज, पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस पर आरोपी से सांठगांठ कर का आरोप, पीड़ित परिवार के पहुंचा एसएसपी कार्यालय, कक्षा 9 की छात्रा को 4 लोगों ने अगवा किया था, दुष्कर्म कर वापस स्कूल के गेट पर छोड़ दिया था,
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई थी घटना
➡️मुरादाबाद – मुरादाबाद में नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़, भाइयों के साथ चंदौसी मेला देखने गयी थी छात्राएं, रास्ते में बाइक सवार युवकों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने की फायरिंग, छात्राओं के परिजन की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज, चार नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार, थाना कुंदरकी क्षेत्र की घटना
➡️चंदौली- साहुपुरी मार्ग पर मुर्गा-मछली के अवशिष्ट फेंके, अवशिष्ट से गंदगी, बदबू फैलने पर ग्रामीण भड़के, बखरा निवासी प्रधान सतीश पटेल के नेतृत्व में धरना, शिकायत के बाद नहीं थमा अवशिष्ट फेंकने का सिलसिला, डीडीयू नगर क्षेत्र का पूरा मामला
➡️एटा – संदिग्ध हालत में विवाहिता का मिला शव, फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, पिछले 2 साल से कोर्ट में चल रहा था केस , जलेसर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गुवारऊ की घटना
➡️एटा – पटाखे की 3 दुकानों में भीषण विस्फोट, दुकानों में रखे पीवीसी पाइप ने पकड़ी आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, दुकानों के परखच्चे उड़े और बिल्डिंग का गिरा लिंटर , जैथरा थाना क्षेत्र के गांव धुमरी बाजार की घटना
➡️हाथरस – हाथरस के कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाऊस अरेस्ट, पीएम के बनारस दौरे को लेकर हाऊस अरेस्ट, कल शाम से विवेक उपाध्याय हाउस अरेस्ट, पुलिस की एक टीम को आवास पर किया गया तैनात
➡️चंदौली- चंदौली पुलिस से बड़ी चूक, भाजपा कार्यकर्ता को ही किया हाउस अरेस्ट, PM के दौरे से पहले विपक्ष को करना था नजरबंद, BJP कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह को ही किया हाउस अरेस्ट, रात 1 बजे बबुरी पुलिस ने घर में नजरबंद किया, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रधान ने जताई नाराजगी, सीओ बोले – नाम एक जैसा होने से हुई गलती
- यह भी पढ़ेवाराणसी में त़ड़तड़ाई गोलियां, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, लंबा है आपराधिक इतिहास
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’