सिसवन की खबरें : तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संभावित कार्यक्रम को लेकर सिसवन प्रखंड के चैनपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेंहदार के पुर्वरा भिंडा में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को तेजस्वी यादव के चैनपुर आने की संभावना है, जहां उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मौके पर सुभाष शाही उर्फ मुन्ना शाही, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान, राजद नेता राजेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
नाबालिग लड़की का अपहरण मामला: पुलिस ने बरामद की लड़की
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को सिसवन बाजार से बरामद कर लिया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी दी।पुलिस ने कांड संख्या 275/25 के तहत दर्ज अपहरण के मामले में कार्रवाई की और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की और लड़की को बरामद कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
शराब पीने आरोप में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव से एक व्यक्ति को शराब पीने आरोप में गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव निवासी पंकज कुमार साह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद उस पर आगे की कार्रवाई के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया गया।
बाइक से गिरकर पति-पत्नी सहित तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवां गांव के बाइक से गिरकर पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी वीरेंद्र साह उसकी पत्नी रूपा देवी व पुत्री छोटी कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव में बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई । घायल महिला स्थानीय निवासी सुंदर देव शर्मा की पत्नी सरोज देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’