सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दिया त्यागपत्र

सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दिया त्यागपत्र

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया था

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गुजरात के राज्यपाल देवव्रत को मिला कार्यभार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में दी गई। उन्होंने हाल ही में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।

बयान में यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल के कर्तव्यों के साथ-साथ अपने मौजूदा कर्तव्यों को भी निभाने के लिए नियुक्त किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, “भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने के कारण सी पी राधाकृष्णन के महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटने के बाद, भारत के राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल के कर्तव्यों को भी निभाने के लिए नियुक्त किया है।”

एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के कारण चुनाव कराना जरूरी हो गया था।

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद आचार्य देवव्रत महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभाएंगे। सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। इस कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। इस संबंध में राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को आधिकारिक आदेश जारी किया।

आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का जिम्मा

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के कारण महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के फलस्वरूप भारत के राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को उनके अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। गुजरात के राज्यपाल के रूप में कार्य करने से पहले आचार्य देवव्रत अगस्त 2015 से जुलाई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2019 से गुजरात के राज्यपाल के रूप में कार्य करना शुरू किया।

उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन

दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन 9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए। सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ा। उन्होंने ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को हराया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ा

सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट मिले। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया है, जिसे वे जुलाई 2024 से संभाल रहे थे। सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के तौर पर रमेश बैस की जगह ली थी।

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि सार्वजनिक जीवन में आपके (सीपी राधाकृष्णन) दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!