पटना में शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शिक्ष विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर आज विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. पटना में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम छापेमारी के लिए पहुंची. पटना के अलावा पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है.
3 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. वीरेंद्र नारायण इस समय तिरहुत प्रमंडल में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं.
वीरेंद्र नारायण पर 3 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.जरूरी डॉक्यूमेंट्स की हो रही जांच जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम अब तक कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स और संपत्ति से जुड़े पेपर की जांच कर रही है. अधिकारियों की माने तो, छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही जल्द ही बरामद संपत्तियों और रकम का पूरा ब्योरा सामने आएगा.
बिहार में लगातार विजिलेंस की टीम एक्टिव है और धूसखोर अफसरों पर निशाना साध रही है.पूरे घर को खंगाल रही टीम छापेमारी के दौरान तीनों जगहों पर बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गई है. विजिलेंस की टीम पूरे घर को खंगाल रही है. घर में रखे दस्तावेज, कीमती सामान की लिस्ट बनाने में जुटी है. साथ ही घर में रखे लैपटॉप के अलावा अन्य गैजेट्स को भी खंगाला जा रहा है.
कहा जा रहा है कि, वीरेंद्र नारायण के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची.
यह भी पढ़े
मुंगेर से खगड़िया जा रहे दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
पटना में RJD नेता को गोली मारकर ऐसे फरार हुए शूटर, देखिए CCTV फुटेज में पूरी घटना
पटना में SIT की बड़ी कार्रवाई: हथियारबंद 8 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
राहुल गांधी को लेकर सीआरपीएफ ने सुरक्षा प्रोटोकॉल पालन न करने का आरोप लगाया है
एक युवक ने गमछा फांसी लगाकर किया आत्म हत्या