निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जानेमाने निर्माता-निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग विंटेज विला रिजॉर्ट में पूरी कर ली है।
इस गाने में अभिनेत्री माही खान, सोनू मितवा, मृत्युंजय यादव और अन्य कलाकार शामिल रहे। यह गाना अनुराग मूवीस के बैनर पर बना है।
कैमरामैन राजीव जी ,मेकअप आकाश कुमार, कोरियोग्राफर पवन पीसी हैं। सह निर्माता बबली चंद्रा की टीम ने बेहद खूबसूरत तरीके से इस गाने को शूट किया है।यह गाना जल्द ही म्यूजिक चैनल पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन
बिजली के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मातम का माहौल
अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए हो गया फरार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम