जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना  

जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
बिहार का सुनहरा भविष्य गढ़ेगा बिहार बदलाव सभा- डा कृष्ण
आगामी 18 सितंबर को जीरादेई में प्रशांत किशोर का होगा भव्य स्वागत –  ईष्टदेव तिवारी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


आगामी 18 सितंबर 2025 को जीरादेई में प्रशांत किशोर की आगमन को ले शनिवार जन संपर्क रथ हुआ रवाना ।रथ प्रसिद्ध भरौली मठ से रवाना हुआ जो जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में भ्रमण करेगा तथा आमजनों से मिलकर बिहार बदलाव सभा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है । जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि

छठी शताब्दी में एक बहुत बड़ा धार्मिक आंदोलन छिड़ा था जिसका नेतृत्व विश्व के लोक नायक महात्मा बुद्ध ने बिहार से किया था तथा समता मूल क समाज का निर्माण कर अंधविश्वास एवं धार्मिक कुरीतियों पर प्रहार किया था जिसका साक्षी जीरादेई स्थित हिरण्यवती वर्तमान सोना नदी भी बनी थी ।

उन्होंने बताया कि बुद्ध ने अपनी राज पाट का परित्याग कर जन कल्याण में अपने आप को समाहित कर दिया था आज उसी स्वरूप में जब बिहार की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति चरमरा गई है तथा चारों तरफ बेरोजगारी , पलायन तथा असुरक्षा का माहौल बना हुआ है इस विकट स्थिति से निपटने के लिए बिहार का लाल प्रशांत किशोर अपनी सब सुख सुविधा ,राजसी ठाठ बा ट तथा करोड़ों का व्यवसाय का परित्याग कर बिहार की दशा एवं दिशा बदलने का मुहिम छेड़ा है तथा इसी जीरादेई स्थित हिरण्यवती नदी के तट पर आगामी 18 सितंबर 2025 को

बिहार बदलाव सभा का सम्बोधन कर आम जन मानस को जगाने एवं उनकी शक्ति का एहसास दिलाकर बताने का प्रयास करेंगे कि आप अपनी कीमत को समझे तथा बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज से जुड़कर बिहार की व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई का साक्षी बने ।

 

वरीय अधिवक्ता,प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी ईष्ट देव तिवारी ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को जीरादेई में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत होगा तथा उनकी सभा में जन शैलाब उमड़े इसके लिए अनवरत प्रचार प्रसार जारी रहेगा ।श्री तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से डा राजेंद्र प्रसाद ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी वकालत पेशा का परित्याग कर दिए उसी प्रकार आज प्रशांत किशोर बिहार की व्यवस्था बदलने के लिए अपनी व्यवसाय को छोड़ सूबे के गांव गांव में पैदल घूमे तथा आम जन को जागृत करने के लिए बिहार बदलाव सभा कर रहे है ।

 

वरीय अधिवक्ता सह जीरादेई विधान सभा के भावी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के परिभ्रमण कर किसान भाइयों ,महिलाओं ,युवाओं एवं बुद्धिजीवियों से मिल प्रशांत किशोर की सभा में आने का निवेदन किया जा रहा है ।जिला संरक्षक सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर ने जिस अलख को जगाया है उसका मूर्त रूप देने के लिए सभी जन सुराजी साथी कमर कस लिया है तथा इसे पूर्ण करके ही दम लेंगे । महिला सशक्तिकरण की मिशाल सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी यास्मीन नेजाम ने कहा कि महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए जन सुराज कटिबद्व है ।

 

प्राचार्य सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जनता जग चुकी है अब एनडीए,महागठबंधन किसी का दाल गलने वाला नहीं है जीरादेई जन सुराज के खाते में ही रहेगा ।
जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ सतीश कुमार राम ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडर के नीतियों को आत्म सात कर प्रशांत किशोर बिहार का सुनहरा भविष्य गढ़ रहे है यात्रा रथ का नेतृत्व करते जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी राजीव रंजन पांडेय उर्फ सोनू जी ने कहा कि जीरादेई क्षेत्र के विकास के लिए जन सुराज ने रोड मैप बना लिया है

 

अब किसी भी युवा को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा अपने ही प्रखंड में रोजगार मुहैया कराई जाएगी। रथ यात्रा में उपाध्यक्ष नूरुल होदा,लाल बाबू तिवारी ,असरफ अंसारी ,इजरायल अंसारी , शंभू सिंह ,पूर्व मुखिया वीणा देवी , संयोजक विकास कुमार सिंह ,विनोद यादव ,युवा अध्यक्ष शालू कुमार ,राजीव बैठा , मनन राम ,सुखदेव मांझी ,सुभाष खरवार ,सुरेश बीन,श्याम सुंदर तुरहा, शराफत अंसारी ,मुकुंद राम,मृत्युंजय गिरी ,संतोष कुमार सहित सैकड़ों जन सुराजी साथी शामिल थे ।

यह भी पढ़े

राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद

हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!