कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड व इमलीचट्टी बस स्टैंड से कार में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के चार सदस्यों को मोतिहारी और बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से हुई लूटपाट के बाद की गयी है. पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई कार, चार मोबाइल फोन और लूटा गया मोबाइल व एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और एएसपी टाउन सुरेश कुमार इन अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस में अधिकारी के ससुर हुए थे शिकार जानकारी हो कि दिल्ली में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी के ससुर रघुनाथ झा से बीते आठ सितंबर को लूटपाट की वारदात हुई. वह बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. शिवहर जाने के लिए वह बस पकड़ने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे कि उनको एक कार सवार तीन अपराधियों ने शिवहर जाने की बात कह अपनी कार में लिफ्ट दे दिया. एनएच पर ले जाकर कार सवार लुटेरों ने उनसे 4300 नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया था.
लूटे गए कार्ड से 1.65 लाख की अवैध निकासी कर ली थी. मामले की गंभीरता को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने एसआइटी का गठन किया था.मोतिहारी और बेगूसराय में छापेमारी पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की. कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में सफल रही. प्राप्त जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मोतिहारी के रघुनाथपुर समेत पांच थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.
वहीं, इस गिरोह के चौथे सदस्य को बेगूसराय से पकड़ा गया. इन गिरफ्तारियों से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लिफ्ट देकर यात्रियों से करते थे लूटपाट एटीएम से उड़ाये रुपये से चारों ने खरीदा था नया मोबाइल फोन
यह भी पढ़े
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की