जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
आगामी 18 सितंबर को जीरादेई में विशाल जन सभा ।
डोर टू डोर जा रहे जन सुराजी साथी ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को जीरादेई विधान सभा प्रभारी राजीव रंजन पांडेय के नेतृत्व में जन सुराजी साथियों ने डोर टू डोर घूम कर आगामी 18 सितंबर 2025 को जीरादेई में आयोजित बिहार बदलाव सभा में आने का निमंत्रण दिया । जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी एवं बुद्ध के दर्शन पर आधारित है जनसुराज जो बिहार में जनता का सुंदर राज्य स्थापित करने के लिए अनवरत प्रयासरत कर रहा है ।उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा,कृषि ,अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जायेगी ।
जिला संरक्षक सह जीरादेई के भावी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने कहा कि
बच्चों की सुंदर भविष्य एवं बिहार की तरक्की के लिए जनसुराज को सबल कीजिए ताकि आनेवाले दिनों में बिहार में सुंदर राज्य की स्थापना हो सके ।
वरीय अधिवक्ता सह जीरादेई विधासभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की दशा एवं दिशा को बदलने का एक सार्थक प्रयास एवं प्रयोग कर रहे है जिससे प्रभावित होकर जनसुराज से जुड़ जनसुराज के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया है । जीरादेई विधान सभा के भावी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है तथा समता मूलक समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है ।
जीरादेई के भावी प्रत्याशी डॉ सतीश कुमार राम ने कहा कि
जनसुराज के व्यापक स्वरूप में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि महात्मा गांधी एवं राजेन्द्र बाबू की सपना साकार हो सके ।
इस मौके पर जीरादेई विधान सभा के भावी प्रत्याशी प्राचार्य प्रो दिनेश कुमार यादव लाल बाबू तिवारी शंभू सिंह , इजरायल अंसारी ,गुड्डू कुमार ,अमरेश राय ,विवेक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में जन सुराजी साथी शामिल थे
यह भी पढ़े
जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की