बिहटा में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना की पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जयकुमार उर्फ खरंजन सिंह नाम के इस अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।इधर पूरे मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना को बीते रात में सूचना मिली थी।
सूचना के अनुसार बिक्रम थानाक्षेत्र के दीना बिगहा गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।जिसके बाद बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर जयकुमार उर्फ खरंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।साथ ही अपराधिक इतिहास खांखला जा रहा है। आगे एसपी ने बताया कि लगातार पटना पुलिस के द्वारा अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अब तक कई अपराधी को गिरफ्तार किया गया है आगे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सोन नदी में अवैध बालू खनन पर भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 गिरफ्तार
15 सितम्बर 📜 दूरदर्शन स्थापना दिवस पर विशेष
सिसवन की खबरें : सरयू नदी के घाटों का सीओ ने किया निरीक्षण