बेतिया में पुलिस की 24 घंटे में कार्रवाई:शराब जब्त और वारंट में 14 आरोपी गिरफ्तार, 52 हजार का जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया पुलिस ने पिछले 24 घंटों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।शराबबंदी कानून के तहत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान 145 लीटर देशी-विदेशी शराब और 340 एमएल स्प्रिट जब्त की गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को वारंट के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही 5 लंबित वारंटों का निपटारा भी किया गया।वाहन चेकिंग अभियान में नियम उल्लंघन करने वालों से 52 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कर थाने में रखी गईं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जनता को सुरक्षित वातावरण देना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों में सख्ती का संदेश गया है। साथ ही आम लोगों का कानून व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है।
यह भी पढ़े
सोन नदी में अवैध बालू खनन पर भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 गिरफ्तार
15 सितम्बर 📜 दूरदर्शन स्थापना दिवस पर विशेष
सिसवन की खबरें : सरयू नदी के घाटों का सीओ ने किया निरीक्षण