बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा (सारण)।
सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र में रसूलपुर–चैनपुर पथ पर योगियां स्थित बंशी छपरा स्कूल के समीप सोमवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से एक बाइक सवार जिउतिया व्रती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी धनपत यादव की पत्नी बुची देवी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि उक्त महिला अपने पुत्र के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर सिवान जिले के सरयु नदी के सिसवन घाट से स्नान कर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची रसूलपुर थाने की पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थान छपरा भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार ग्रामीणों व परिजनों द्वारा कर दिया गया
यह भी पढ़े
स्वस्थ नारी से बनेगा सशक्त समाज, एनीमिया-टीबी, कैंसर और सिकल सेल पर वार
चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है यह कानून व नियमों का पालन कर भी रहा है-सुप्रीम कोर्ट
How to Remove Negativity: घर से कैसे दूर करें नेगेटिविटी? जानें 7 आसान और असरदार उपाय!
आप जानते है, इस श्राप के चलते भगवान शिव को काटना पड़ा गणेश जी का सिर, पढ़े ये रोचक कथा!