186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम में ग्राम घोसिया के तीन मोहानी के पास से दो मोटरसाईकिल से 126 लीटर देशी शराब के साथ गोलू कुमार पे० शिवजी चौधरी सा० सींगहा थाना मीरगंज जिला
गोपालगंज को तथा कुचायकोट थाना अंतर्गत गाप्त सूचना के आधार पर भठवां मोड के पास से तीन मोटरसाइकिल से 60.6 ली0 देशी शराब के साथ 1. मनीष कुमार पे० विजय साह सा० केतपुरा बंगरा थाना बैकुंठपुर ज़िला गोपालगंज
2. विवेक मिश्रा पे0 राजबली मिश्रा सा० पहाड़पुर थाना पवई जिला आजमगढ़ (उ0प्र0) गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
क्या अमेरिका ने नेपाल में बगावत का आंदोलन भड़काया था ?
वरिष्ठ अधिवक्ता के पिता को सांसद सिग्रीवाल सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर पूरी तरह रोक लगाने से इनकार कर दिया,क्यों?