एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर बरसे सवर्ण आयोग अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर बरसे सवर्ण आयोग अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह

बनियापुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

एनडीए घटक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आसन्न विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर दिखाई एकजुटता

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

बनियापुर खेल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सवर्ण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की गांठ बेहद मजबूत है, जबकि विपक्ष पूरी तरह बिखरा और नेतृत्व विहीन है।

डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राजद के पास न तो कोई नीति है, न ही कोई दृष्टि। इनकी राजनीति केवल परिवारवाद, अवसरवाद और जातीय विद्वेष तक सीमित रह गई है। जनता अब इनकी खोखली राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, युवा रोजगार और उद्यमिता की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को सम्मानजनक पेंशन का लाभ मिल रहा है।

डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद सिर्फ सत्ता की भूखी पार्टियाँ हैं। इनके शासन में केवल अपराध और भ्रष्टाचार पनपा, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार को भय और अराजकता से निकालकर विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ाया है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह ‘सिग्रीवाल’ ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उनके बूते ही आने वाले चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू व संचालन भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृज मोहन सिंह ने किया। सम्मेलन को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह आदि एनडीए घटक दल के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित करते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े

अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार

वरिष्ठ IAS अधिकारी (Rtd) अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया

पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार

गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन

186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त

छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स

बिहार  के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!