2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है – मंगल पांडेय मंत्री
दारौंदा विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मंगलवार कों 109 दरौंदा विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन दरौदा ब्लॉक मैदान में आयोजित आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है ।
बिहार में जहां अभी सड़कों का जाल बिछा है पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढे में सड़क होते थे पता नहीं चलता था पहले के गांव में अंधकार छाया रहता था शहरों में कुछ घंटे के लिए बिजली होती थी। भय का वातावरण था और असुरक्षा का माहौल था, शिक्षा और स्वास्थ्य में बिहार पिछड़ा हुआ था,शिक्षा के नाम पर चरवाहा विद्यालय चलाने का काम होता था, शिक्षा का स्तर इतना गिर गया था कि बिहार में मुख्यमंत्री का बेटा भी नौवी पास नहीं कर पाता था, बिहार में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है।
तब से हर क्षेत्र में बिहार की तस्वीर बदल रही है चाहे मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो,मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना हो, विद्यार्थियों के लिए भाजपा की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाएं चल रही है एनडीए के सरकार विकास के प्रति वचनबद्ध है, हर घर बिजली हर घर जलनल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, जीवको पार्जन योजना, समेत योजनाएं बिहार के आम जनमानस के लिए चलाई जा रही है।
कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कृषि रोड मैप में बिहार का कायाकल्प हो रहा है चौथे रोड मैप के लिए 1.62 लाख करोड रुपए का प्रावधान बिहार को मिला है ताकि सिंचाई हेतु हर खेत तक बिजली पानी पहुंचाई जा सके युवाओं के लिए एनडीए की सरकार विशेष तौर पर चिंता कर रही है कुशल युवा कार्यक्रम संवाद और तकनीकी कौशल कार्यक्रम चलाकर के बिहार के युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
वही सिवान की सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार की गारंटी है तेज विकास की गारंटी है 2024 में केंद्र की एनडीए की सरकार ने 60000 करोड़ से अधिक का विशेष पैकेज देकर बिहार के विकास को और गति दी है वहीं 2025 में बिहार को केंद्र द्वारा मखाना बोर्ड, पश्चिमी नहर योजना, पटना एयरपोर्ट के पूर्ण विकास के साथ-साथ अच्छे नए एयरपोर्ट का विकास ईट का विस्तार विष्णुपद एवं बोधगया मंदिर कॉरिडोर समेत हजारों करोड़ों की सौगात नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को दिया है सामाजिक सुधार में बिहार में नई गाथा लिखी है शराबबंदी और नशा मुक्ति के लिए बिहार में शराब मुक्ति कानून बनाया गया है घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुक्त बिजली मिली है जिससे एक करोड़ 67 लाख घरों को लाभ होगा।
दरौदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में बिहार आज सबसे आगे है प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हो या पंचायती राज में स्थानीय निकायों में 50% और सरकारी नौकरियों में 35% तक की आरक्षण देकर के महिलाओं को विकास में आगे बढ़ाने की मुहिम हो विश्वविद्यालय स्तर पर निशुल्क शिक्षा हो जीव का कार्यक्रम के तहत 10.64 लाख स्वयं सहायता समूह बिहार में सक्रिय सत्ता से कम कर रहे हैं पुलिस बल में महिलाओं की महिला पुलिसकर्मियों वाला सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य बिहार है कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की हर बेटी से लाभान्वित हो रही है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अभी दिव्यांग और विधाओं के पेंशन में 400 की जगह ₹1100 का सामाजिक सुरक्षा पेंशन बड़ा करके बिहार के गरीब लोगों को लाभान्वित किया है साथ निश्चय के तहत 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का सरकार दृढ़ संकल्पित है।
आशा कार्यकर्ताओं को अब ₹1000 की जगह ₹3000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाना है अब हर पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप भवन खुलने जा रहा है जिससे पूरा बिहार लाभान्वित होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र प्रसाद सिंह,अनिल शर्मा, रामेश्वर महतो, पंकज पासवान, संजय पांडे, देशकांत सिंह, पूर्व सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, कुंदन सिंह, मुकेश कुमार सिंह,महादेव पासवान, हामिद राजा खान,विजय सिंह कुशवाहा, हेमंत सिंह कुशवाहा, गोविंद बसु इत्यादि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़े
भेलदी गांव में मछली कारोबारी के घर में हुई भीषण चोरी
अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल