सांसद के प्रति अमर्यादित शब्द बोलने वाले एसआई के बर्खास्तगी के मांग को ले एनडीए नेताओं ने किया प्रदर्शन

सांसद के प्रति अमर्यादित शब्द बोलने वाले एसआई के बर्खास्तगी के मांग को ले एनडीए नेताओं ने किया प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना से निलंबित एस आई निरंजन कुमार की बर्खास्तगी के लिए सोमवार को सिवान जिला पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजित कुमार के नेतृत्व में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर बाजार में विरोध मार्च निकाल थाना में प्रदर्शन किया तथा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह को ज्ञापन दिया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी गाली अथवा अमर्यादित शब्द कहने का अधिकार किसी को नहीं है । सांसद माननीय होते है । उनका अपमान नहीं सहेगा सिवान ।

उन्होंने कहा कि पुलिस का भाषा अमर्यादित होना पुलिस पब्लिक के बीच दूरी बढ़ाता है । उन्होंने कहा कि हमें निलंबन नहीं बर्खास्तगी चाहिए एवं प्रसारित वीडियो के आधार पर पुलिस निलंबित एसआई निरंजन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करें । उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का शासन है । किसी भी अधिकारी को मर्यादा भंग करने का इजाजत नहीं है ।

ज्ञापन में कहा गया है कि 13 सितंबर 025 को एनएच 331 पर अपनी समस्या को लेकर भगवानपुर बाजार के लोग प्रदर्शन कर सड़क जाम किए थे । जहां एस आई निरंजन कुमार सार्वजनिक रूप से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अमर्यादित शब्द बोलते सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था । प्रदर्शनकारी एनडीए नेताओं ने काला बिल्ला भी लगाया था ।प्रदर्शन करने वालों में सुजीत कुमार पांडेय , बसंत मिश्र , प्रभात कुमार उर्फ चंदन सिंह , काली चरण प्रजापति , त्रिलोकी श्रीवास्तव , प्रफुल्ल राज पांडेय , त्रिभुवन सिंह , गिरीश देव सिंह आदि शामिल थे ।

 

सांसद को अमर्यादित शब्द कहने वाले एसआई पर प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले भगवानपुर हाट थाना के निलंबित अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के विरुद्ध मामला जोड़ पकड़ते जा रहा है । इस मामले में निरंजन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सोमवार को थाने में आवेदन दिया गया है।

आवेदक सारण जिले के नयागांव थाने के हरपुरनन्द गांव के नीरज सिंह ने भगवानपुर हाट में आवेदन देकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले निलंबित अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपर थानाध्यक्ष ने अभद्र टिप्पणी कर सांसद के खिलाफ लोगों को उकसाने का काम किया है। उनके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे सांसद की छवि को धूमिल करने का काम किया है।

 

सांसद जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र का अपमान है। एस आई बयान देश विरोधी मानसिकता का परिचय देता है ।
इस मामले में एसडीपीओ महराजगंज अमन ने कहा कि दोषी को निलंबित कर दिया गया है ।आगे की करवाई की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि आवेदन पर थानाध्यक्ष उचित करवाई करेंगे ।

यह भी पढ़े

 

2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है – मंगल पांडेय मंत्री

बिहार के मतदाताओं को 2005 के पहले वाला बिहार याद करके मतदान करना चाहिए – मंटू सिंह विधायक

2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है – मंगल पांडेय मंत्री

 भेलदी गांव में मछली कारोबारी के घर में हुई भीषण चोरी

अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार

वरिष्ठ IAS अधिकारी (Rtd) अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया

पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार

गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन

186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त

छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स

बिहार  के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!