विद्यालयों में बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों में 16 सितंबर मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अल्बेंडाजोल कृमिनाशक दवा का वितरण एवं सेवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यालयीन बच्चों को पोषण सुधारना एवं शरीर में होने वाले कृमि संक्रमण से बचाना है। कार्यक्रम के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक निर्धारित खुराक दी गई।
इस अवसर पर शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चों को दवा सेवन के सही तरीके के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही बच्चों और अभिभावकों को इस दवा के महत्व, इसके सुरक्षित सेवन और किसी भी प्रकार की शंका होने पर किससे संपर्क करना चाहिए, इसके बारे में भी समझाया गया।
विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने विशेष रूप से प्रत्येक बच्चे की निगरानी करते हुए सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों ने सुरक्षित रूप से निर्धारित मात्रा में दवा का सेवन किया। इससे बच्चों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
अल्बेंडाजोल कृमिनाशक दवा का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नियमित रूप से यह अभियान संचालित होने से बच्चों में पोषण संबंधी बीमारियों, पेट में कृमि संक्रमण जैसी समस्याओं में काफी कमी आएगी। इसके साथ ही स्वस्थ बच्चे पढ़ाई में बेहतर ध्यान दे पाएंगे।
बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे।