बगौरा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को EVM और VVPAT के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीनारद, मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
16 सितंबर मंगलवार को सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को EVM (Electronic Voting Machine) एवं VVPAT (Voter Verifiable Paper Audit Trail) के सही उपयोग तथा प्रक्रिया के बारे में व्यापक रूप से जागरूक किया गया। इस महत्वपूर्ण अभियान का आयोजन आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की पहल पर मतदान की पारदर्शिता व प्रक्रिया की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा बूथ नं. 356,357,358,
मध्य विद्यालय बगौरा,बूथ नं. 359 व 360,
UMS बगौरा पश्चिमी 361व 362,
कन्या प्राथमिक विद्यालय बगौरा पूरब टोला बूथ नं. 363 व 364 तथा UMS मदारीचक बूथ नं. 365 व 366 आदि मतदान केंन्द्रो पर चुनाव विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित मतदाताओं को EVM व VVPAT का व्यावहारिक परिचय दिया। अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक समझाया कि EVM का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है और VVPAT किस प्रकार मतदाता को मतदान के बाद अपनी चुनी हुई पार्टी का पर्चा देखकर मतदान की पुष्टि करने में मदद करता है। मतदाताओं को यह भी बताया गया कि VVPAT पर्चा मशीन के नीचे स्थित झरोखे से बाहर आता है, जिसे देखने के बाद वे अपने मतदान की पुष्टि कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं ने इस नए तकनीक के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सुरक्षित मानते हुए इसे लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। कई वरिष्ठ नागरिक एवं महिला मतदाताओं ने EVM व VVPAT के उपयोग की प्रक्रिया को समझने के बाद अपने उत्साह व संतोष का इज़हार किया। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी से मतदान के दौरान शांतिपूर्ण एवं अनुशासित व्यवहार बनाए रखने की अपील भी की।
इस पहल से मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ी और उन्हें विश्वास हुआ कि उनकी मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित व जांच योग्य है। इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले विधानसभा चुनाव को सफल, निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
अभियान में शिक्षक विपिन कुमार तिवारी, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार शर्मा और साथ में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भी मौजूद रही।