मंत्री सुमित सिंह का प्रचार किया तो 6 इंच छोटा कर देंगे; जमुई में नक्सलियों की लाल स्याही वाली धमकी!
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क –
जमुई जिले के चिहरा थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड सीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव के पास एक मैदान में मंगलवार सुबह लाल स्याही से लिखा पर्चा और काला झंडा देखे जाने से सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पर्चे में उस क्षेत्र के 13 लोगों को सुधर जाने नहीं तो छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है। साथ ही पर्चे में प्रदेश के मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पोलुस का भी नाम दर्ज है।
पर्चे में लिखा है कि ‘मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे’ पर्चा के ऊपर में भाकपा माओवादी लिखा हुआ है। मौके पर बनी वेदी और उस पर बने चिह्न को देखकर झारखंड में बड़े नक्सलियों के मारे जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस खुराफात की बात कही जा रही है। हालांकि यह पर्चा नक्सलियों का ही है, इसकी कोई पुष्टि नही हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब रक्खा टोला गांव के लड़के मैदान में फुटबॉल खेलने गए तो एक काला झंडा गड़ा देखा। झंडे के पास ही दो कलम से लिखा पर्चा पड़ा था। वहीं सफेद पाउडर एवं सिंदूर से एक आकृति बनी थी।
मैदान में दर्जनों कागज नाश्ता के लिए उपयोग कर फेंका गया था। सूचना पाकर चिहरा पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा और झंडा कब्जे में ले लिया। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी थानाध्यक्ष चिहरा विद्यारंजन कुमार ने कहा कि पर्चा एवं काला झंडा जब्त किया गया है। पर्चा की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव
निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
ईवीएम पर होगा उम्मीदवारों का रंगीन फोटो- चुनाव आयोग