सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों में उत्साह देखा गया। विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ की गई और भव्य आयोजन किए गए। लोगों ने अपने कार्यस्थलों और उद्योगों में विश्वकर्मा जी की पूजा की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। पूजा के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से विश्वकर्मा जी को सम्मानित किया और अपने कार्य को सफल बनाने की कामना की। लोगों में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
सिसवां कला पंचायत भवन में राजस्व शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवां कला पंचायत भवन में राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया। शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया गया। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस शिविर में जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया और लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला गया। लोगों को राजस्व संबंधी जानकारी भी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में धूमधाम से मनाया गया। जीरादेई प्रखंड सहित विभिन्न जगहों पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया।
मैरवा में राजस्व शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा प्रखंड में राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया और आवश्यक दस्तावेजों के लिए सहायता प्रदान की गई। शिविर में जमाबंदी त्रुटि सुधार और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया। लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी समस्याओं का निपटारा करवाया। शिविर में अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान किया।
अज्ञात चोरो ने विद्यालय का ताला तोड़ किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथ संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कार्यालय में रखे दो सिलेंडर और एक चूल्हा गायब था।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव
निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
ईवीएम पर होगा उम्मीदवारों का रंगीन फोटो- चुनाव आयोग