“हैप्पी बर्थडे नमो” लिखकर बिहार के लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम को कुछ यूं अंदाज दी जन्मदिन की बधाई
बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बरगद के पत्ता पर पीएम का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत, लिखा- “हैप्पी बर्थडे नमो”
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वां जन्मदिन पूरे दुनियां में बड़े धूम धाम से मनाई जा रहीं हैं। एक तरफ देश- विदेश के बड़े- बड़े राजनैतिक दिग्गज हस्तियां भी मोबाइल फोन से तो कोई सोशल मीडिया पर लिख कर भारत के पीएम का जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर देश के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक बार अपनी कला का जलवा बिखेरा है। बिहार के इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बुधवार अपनी सूक्ष्म और बारीक पत्ता कलाकृति के माध्यम से इस बार बरगद के हरा पत्ता पर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मनमोहक तस्वीर उकेरी हैं। मधुरेंद्र ने इस कलाकृति को अपने पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार की है। और लिखा हैं- “हैप्पी बर्थडे नमो @ 75 ईयर” इस अनूठी कलाकृति के जरिए लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते उनके दीर्घायु जीवन का कामना किया हैं।
बता दें कि पहले भी वर्ष 2023 में 15 अगस्त के अवसर पर दुनियां के सबसे छोटी पीपल के 3 सेमी वाले हरा पत्ता पर प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर तिरंगा कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई थी। वर्ष 2024 में 17 सितंबर को पीएम जन्मदिन विशेष पर माता हीरा बेन के साथ मोदी का तस्वीर बनाकर जन्मदिन का अनूठी बधाई दी थी। वर्ष 2025 में 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन पर 20 टन यानी 20 हजार किलोग्राम बालू पर 20 ऊंचे पीएम मोदी की भव्य रेत की मूर्तियां बनाकर स्वागत कर चुके हैं। पहलगाम हमले के बाद 9 मई को मोदी की तस्वीर बनाकर “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखकर धन्यवाद दिया था। मोतिहारी में 18 जुलाई को पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से अद्भुत तस्वीर बनाकर स्वागत किया था। 22 अगस्त को बोधगया में प्रधानमंत्री के आगमन पर दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की मनमोहक तस्वीर बनायीं और साथ ही लिखा हैं “वेलकम मोदी जी इन गयाजी” खास अंदाज में अभिनन्दन किया था। हालही में सीमांचल के पूर्णिया में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से दुनिया के सबसे छोटे 3 सेमी पीपल के हरे पत्तों पर अत्यंत सूक्ष्म और बारीक रूप से पीएम मोदी के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत ट्रेन और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की खास तस्वीर बनाकर लिखा था “वेलकम मोदीजी इन मिथिला बिहार” अपनी इस अनूठी कलाकृति के माध्यम से मिथिला के धरती पर स्वागत कर चुके है। इसके अलावा दर्जनों से अधिक मधुरेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अपनी बेमिसाल कला का प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
कौन है मधुरेन्द्र कुमार
मधुरेन्द्र कुमार (05 सितंबर जन्म 1994) एक भारतीय सैंड आर्टिस्ट और शिल्पकार हैं, जो बिहार, भारत से हैं। वे अपने बड़े पैमाने पर बनाए गए सैंड शिल्पों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विषय शामिल होते हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवलों में भाग लिया है। 2019 में उन्हें ओडिशा के कोणार्क में आयोजित इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में इंटरनेशनल सैंड आर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उसी वर्ष उन्हें भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
मधुरेंद्र कुमार का जन्म 05 सितंबर 1994 में को बिहार के चंपारण जिले बरवाकला नहीहाल में हुआ था, जबकि उनका पैतृक गांव बिजबनी के निवासी हैं। उनके पिता शिव कुमार साह किसान थे और उनकी माता गेना देवी गृहिणी थीं। बचपन में ही उन्होंने रेत और मिट्टी से आकृतियाँ बनाने में रुचि विकसित कर ली थी। वे अक्सर अपने गाँव के पास बहने वाली अरुण नदी के किनारे कला का अभ्यास करते थे।
उन्होंने पूर्वी चंपारण में प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और बाद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) की डिग्री प्राप्त की।
करियर
मधुरेन्द्र ने बचपन से ही मिट्टी और रेत की आकृतियाँ बनाना शुरू किया और आगे चलकर बड़े स्तर पर सैंड आर्ट तैयार करने लगे। उनके शिल्पों में अक्सर राष्ट्रीय नेता, देवी-देवता और सामाजिक संदेश जैसे कि प्राकृतिक आपदा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति, सरकार के जनकल्याणकारी योजना तथा देश दुनियां में घटित सभी ज्वलंत मुद्दों पर भी आए दिन अपनी बेमिसाल और सूक्ष्म कलाकृतियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देते रहते हैं।
उन्होंने भारत, श्रीलंका, अमेरिका, भूटान, रूस, जापान और थाईलैंड समेत कई देशों में आयोजित सैंड आर्ट फेस्टिवलों में भाग लिया है। 2019 में कोणार्क इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने पर उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिली और उसी वर्ष उन्हें SVEEP अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
प्रमुख रचनाएँ
लोकसभा चुनाव 2019 – मतदाता जागरूकता सैंड आर्ट, बिहार में प्रदर्शित। कोणार्क इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल (2018–2019) – अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 50 टन रेत से बनी 20 फीट ऊँची प्रतिमा (2025) , लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड सैंड आर्ट (2025) – लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज।
पुरस्कार और सम्मान
मधुरेन्द्र को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 60 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें प्रमुख हैं: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (2025), भारत गौरव सम्मान (2025), इंटरनेशनल सैंड आर्ट अवॉर्ड, कोणार्क फेस्टिवल (2019), ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड (2019)
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या, रुपये के लेन-देन में गई जान
मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद
सारण की खबरें : छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव