SDM ऑफिस का चपरासी घूस लेते गिरफ्तार, 1.60 लाख के साथ निगरानी ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. रोहतास में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एक चपरासी को रिश्वत के 1 लाख 60 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा गया.मामला जिले के बिक्रमगंज से जुड़ा है. एसडीएम प्रभात कुमार के चपरासी विनोद कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
निगरानी ने यह कार्रवाई एसडीएम कार्यालय में की. कार्रवाई की पुष्टि निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने की.डीएसपी ने बताया कि बिक्रमगंज के रहने वाले राकेश कुमार से एक भूमि निराकरण कांड का निष्पादन करने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी.
निगरानी की टीम पिछले कई दिनों से राकेश की शिकायत पर चपरासी विनोद कुमार की रेकी कर रही थी.मामला सत्य पाने के बाद मंगलवार को बिक्रमगंज एसडीएम कार्यालय टीम पहुंची.
डीएसपी के अनुसार विनोद कुमार राकेश कुमार से 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे. टेबल पर रुपया रखा गया था. इसी के आधार पर कार्रवाई की गयी. हालांकि चपरासी का कहना है कि उसने घूस नहीं लिया है. इसकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या, रुपये के लेन-देन में गई जान
मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद
सारण की खबरें : छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
सिसवन की खबरें : श्रद्धा भक्ति के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव