मशरक की खबरें : सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एसपी ने की जनसुनवाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना परिसर में ग्रामीण एसपी संजय कुमार के मौजूदगी में सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर डीएसपी अमरनाथ और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान समेत अन्य मौजूद रहें। ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि जनसुनवाई में मशरक थाना परिसर में 6 मामलों पर सुनवाई की गयी वहीं संबंधित मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मशरक में तीन दुकानों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी बाजार पर तीन दुकानों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना सामने आई है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में चांद कुदरिया गांव निवासी चांद मोहम्मद ने बताया कि चालीस आरडी बाजार पर दवा दुकान हैं उसी के बगल में जेनरल स्टोर और सीएसपी हैं जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा पल्ला तोड़ चोरी कर ली गई है। चोरों के द्वारा हार्लिक्स समेत अन्य सामान और लगभग 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
राजस्व महाअभियान के तहत अंचल कार्यालय में लगी शिविर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को मशरक अंचल कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में रैयत पहुंचे। शिविर का उद्देश्य भूमि संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना और आम जनता को राजस्व सेवाओं से जोड़ना था। शिविर में राजस्व मामलों की सुधार हेतु ऑनलाइन की गई। मौके पर मौजूद सीओ सुमंत कुमार ने रैयतों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तत्काल निष्पादन भी किया गया। सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत सभी पंचायत स्तर पर भी ऐसे शिविर फिर लगाए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि भूस्वामियों के बीच जमाबंदी की प्रति, सुधार प्रपत्र व शपथपत्र का वितरण किया जा रहा है। इसे भरकर शिविर में जमा करना है। शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि शिविर में कुछ कागजात मिल रहें हैं और कुछ कागजात का पता ही नहीं चल पा रहा है।
राजद के प्रखंड कार्यालय मशरक में हुई रणनीतिक बैठक
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नयी दिशा देने का लिया गया संकल्प
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा और प्रगतिशील दृष्टि का संचार करते हुए आज राजद के मशरक प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश के समृद्ध भविष्य, युवाओं के लिए रोज़गार सृजन, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और औद्योगिक विकास के संकल्प के साथ तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की रूपरेखा पर गहन विमर्श हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद के ज़िला महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार आज ऐसे नेतृत्व की तलाश में है, जो नई पीढ़ी की आकांक्षाओं को दिशा दे सके और विकास की गाड़ी को तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की कार्यशैली एक प्रगतिशील नेता की झलक प्रस्तुत करती है। वे बिहार की औद्योगिक संभावनाओं पर गंभीरता से काम करना चाहते हैं। यही समय है कि हम बिहार को एक युवा नेतृत्व सौंपें, जो परंपरा और आधुनिकता का सेतु बन सके।”संजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ राजद की योजनाओं एवं तेजस्वी यादव के संकल्पों को घर-घर तक पहुँचाएं।
उन्होंने कहा कि समृद्ध और सशक्त बिहार के निर्माण के लिए जमीनी स्तर पर अभियान छेड़ना होगा, ताकि प्रत्येक मतदाता तक यह संदेश पहुँचे कि तेजस्वी यादव ही भविष्य के उस बिहार का चेहरा हैं, जहाँ अवसर, न्याय और विकास का संगम होगा।बैठक में राजद के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने भी कहा कि तेजस्वी यादव बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का सामर्थ्य रखते हैं।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन की रीढ़ बनकर गाँव-गाँव, मोहल्ले-मोहल्ले में पार्टी की नीतियों का प्रसार करें और लोगों को आगामी चुनाव में राजद के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करें।बैठक में प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में मशरक प्रखंड अध्यक्ष वरुण यादव, वीरेंद्र राय, इशुआपुर प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद ख़ान, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मुस्कान परवीन ,शिव कुमार यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि वे जन-जन तक तेजस्वी यादव का संदेश पहुँचाएंगे और राजद को प्रचंड बहुमत दिलाकर बिहार में विकास, रोज़गार और सामाजिक न्याय का नया अध्याय रचेंगे।
यह भी पढ़े
प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम क्विज प्रतियोगिता संपन्न
गोदामों में चावल 48.2 और गेहूं 33.3 मिलियन टन के रिकॉर्ड स्तर पर है,कैसे?
भाजपा महिला मोर्चा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया
स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत पीएम मोदी के लाइव प्रसारण सुना गया
भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का किया आयोजन
सिधवलिया की खबरें : शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई
मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ-मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई
क्या चंदामामा प्रत्येक वर्ष1.5 इंच की दर से पृथ्वी से दूर जा रहे है?
वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते-चुनाव आयोग
नालंदा में लूट का योजना बना रहे देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार
मोतिहारी में ज्वैलरी व्यवसायी से लूट का मामला:SIT ने त्वरित कार्रवाई कर दो को गिरफ्तार किया
प्रदोष और शिवरात्रि व्रत 19 सितंबर शुक्रवार को श्रद्धा, भाव से मनाया जायेगा
SBI बैंक में बड़ी लूट, 58 किलो सोना और 8 करोड़ कैश के साथ लुटेरे फरार
SDM ऑफिस का चपरासी घूस लेते गिरफ्तार, 1.60 लाख के साथ निगरानी ने पकड़ा
बिहार के 16 लाख श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ ट्रांसफर, विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश कुमार का तोहफा