चकाई से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:कई हत्या मामलों में है संलिप्‍त

चकाई से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:कई हत्या मामलों में  है संलिप्‍त

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के नौबतपुर निवासी सिंटू राज्य के कई हिस्सों में, विशेषकर लखीसराय और पटना में, कई नामचीन लोगों की हत्या के मामलों में वांछित था। यह गिरफ्तारी चकाई मुख्य चौक से तब हुई जब सौरभ सिंह उर्फ सिंटू अपने साथियों के साथ एक काले रंग की गाड़ी से देवघर जा रहा था।गिरफ्तारी के बाद, लखीसराय पुलिस सौरभ सिंह उर्फ सिंटू को अपने साथ ले गई, जबकि एसटीएफ की टीम अन्य चार युवकों से चकाई थाना में गहन पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ सिंह उर्फ सिंटू पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के जल्ला रोड में बीते 23 जून को हुए प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार हत्याकांड में शामिल था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। इसके अतिरिक्त, वह लखीसराय के वलीपुर पंचायत में मुखिया चंदन कुमार और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की 17 जून 2025 की रात हुई गोली मारकर हत्या में भी संलिप्त था। यह घटना तब हुई थी

 

जब वे एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे।कॉन्ट्रेक्ट किलर द्वारा मुखिया चंदन कुमार को 6-7 गोलियां मारी गई थीं, जबकि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को भी कई गोलियां लगी थीं। पटना के जमीन कारोबारी अरुण कुमार और लखीसराय के मुखिया एवं वार्ड पार्षद की हत्याओं में सौरभ सिंह उर्फ सिंटू सिंह की संलिप्तता को लेकर पटना एसटीएफ के सहयोग से बिहार पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

यह भी पढ़े

क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?

पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल

अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग

एसएसपी सारण ने  नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की  किया समीक्षा  

दरौली में दुर्गा पूजा काे  लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!