सिसवन की खबरें : मारपीट की घटना में घायल महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के जेलर साहब का मठिया गांव में पिछले दिनों रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में घायल महिला संजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मारपीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें संजू देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया, जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिन में कर दिया गया।
इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार, रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव था, जो मारपीट में बदल गया।
संजू देवी के दो लड़के और दो लड़कियां हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरे घर में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि संजू देवी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और उनके परिवार की स्थिति अब और भी खराब हो गई है।
शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित प्रखंड के छोटे-बड़े मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महेंद्रनाथ धाम पहुंचे और भगवान शिव की पूजा की। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी। इस अवसर पर लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की ।
पुलिस के साथ मरपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में दर्ज प्राथमिक की में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 10-12 की संख्या में कुछ लोग थाना में घुस गए और पुलिस के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। इस मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सिसवन थाना के रामपुर गांव निवासी निजामुद्दीन आलम, जुनेद आलम और इकबाल अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
तीन फरार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने पूर्व के मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटियों में नया गांव निवासी सोनू राम, चंदन राम और प्रकाश राम शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया है। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी दी है।
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चांदपुर गांव निवासी अनिल साह के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष। टुनटुन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
दरौंदा के बगौरा में बनेगा 2.40 करोड़ की लागत से नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?