रघुनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया पौधारोपण
पेड़ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक : डॉक्टर संजीव सिंह
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। पेड़ जहाँ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, वहीं मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।
डॉक्टर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। डॉ. सिंह ने कहा कि पेड़ की परवरिश बच्चों की तरह करनी चाहिए, तभी वह बड़े होकर समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित होंगे।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
मौके पर मदन तिवारी उर्फ दाढ़ी बाबा, लेखपाल कुलदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
दरौंदा के बगौरा में बनेगा 2.40 करोड़ की लागत से नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?