पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव में घर में रखे गहने व नगदी पर चोरों ने हाथ किए साफ
👉🏻शादी की तैयारीयों में जुटे परिवार की खुशियां पडी फीकी,5 लाख से अधिक की लूट।
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
यूपी के अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सीवन में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व प्रधान तोहिद अहमद के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई।शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को चोरों ने गहरा आघात दिया।घर से नकदी, जेवरात समेत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर चोर हाथ साफ कर गए।पूर्व प्रधान तोहिद अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन के घर आगामी विवाह समारोह के चलते मेहमानों की आमद और तैयारी का माहौल था।
इसी बीच चोरों ने सुनसान रात का फायदा उठाकर घर में घुसपैठ की और अलमारियों में रखे 1 लाख रुपये नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।पूर्व प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार शादी की वजह से पूरी तरह व्यस्त था,इसी का फायदा चोरों ने उठाया।उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उप निरीक्षक दिनेश चंद यादव से जब इस विषय में बात की गई,तो उन्होंने कहा,”हम मौक पर गए थे,तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”गांव में इस चोरी से दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए माल की बरामदगी की मांग की है पटरंगा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर आखिर लगाम कब लगेगा।पुलिस की गस्त की पोल खोलती चोरी की घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि चोरों में अब पुलिस का खौफ नही रहा।
यह भी पढ़े
दरौंदा के बगौरा में बनेगा 2.40 करोड़ की लागत से नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?