रघुनाथपुर : श्रीनाथ बाबा मठिया के सेवादार गोरखनाथ मिश्रा का स्वर्गवास, परिजन सहित क्षेत्रवासी हुए गमगीन
दिवंगत मिश्रा के पुत्र आचार्य रोहित मिश्रा गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के है मुख्य पुजारी
देश के चर्चित और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के काफी चहेते है आचार्य रोहित मिश्रा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवाान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन गांव के श्रीनाथ जी मठिया के मुख्य पुजारी/सेवादार/ गोरखनाथ मिश्रा का स्वर्गवास बीते 15 सितम्बर को गोरखपुर के गोरखनाथ अस्पताल में हो गया उनके स्वर्गवास की खबर मिलते ही नरहन सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.सोशल मीडिया के सैकड़ों हैंडल से दिवंगत गोरख बाबा को श्रद्धांजलि देने का पोस्ट वायरल हुआ था।दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार व्यास डब्लू पाण्डेय व मनन यादव द्वारा राम गीत के धुन पर गांव के पवित्र सरयू नदी के घाट पर किया गया। श्रद्धांजलि सभा 27 सितंबर को होना है।
दिवंगत मिश्रा के पुत्र रोहित मिश्रा जो उत्तरप्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी/मुख्य पीठाधीश है उन्होंने बताया कि परम पूज्य पिताजी की प्रारंभिक शिक्षा नरहन और राजपुर हाईस्कूल से हुई. सन 1962 में गृहस्थ जीवन प्रारंभ करने के समय ही गांव के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सवा माह का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ लेकिन दिवंगत गोरख बाबा और ग्रामीणों के सहयोग से सवा माह के लिए शुरू हुआ अखंड कीर्तन का समापन सवा साल पर हुआ था।
इसी आयोजन में उपस्थित प्रभु दत ब्रम्हचारी व कटूया बाबा के निर्देश पर गोरख बाबा को 1962 ई0 में नाथ बाबा का मुख्य सेवादार और राग भोग की जिम्मेदारी दी गई जो मृत्यु के दिन तक बनी रही।
मालूम हो कि देश के चर्चित और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के काफी चहेते है दिवंगत गोरखनाथ मिश्रा के सुपुत्र रोहित मिश्रा।
यह भी पढ़े
बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य CRC केन्द्रो पर हुआ शुरू।
पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव में घर में रखे गहने व नगदी पर चोरों ने हाथ किए साफ