सिसवन की खबरें : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी घुसा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के अरानडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी घुस गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी भर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को लेकर चिंता जताई है और जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
मारपीट की घटना में पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए.। घायलों में हीरालाल चौरसिया व उसका पुत्र मुन्द्रिका प्रसाद, योगेंद्र चौरसिया, उसका पुत्र मोहित चौरसिया और राजा चौरसिया शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना महिला हो गई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी विद्यानंद भारती की पत्नी मालती देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पांच सौ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर में राजस्व विभाग की टीम ने जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल-खारिज, नामांतरण जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया।शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन जमा किए। राजस्व विभाग की टीम ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका निपटारा किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित शिविर से उन्हें अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली है।
रघुनाथपुर में जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की और आपसी सहमति से समस्याओं का समाधान निकाला। जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया।
जनता दरबार में आपसी सहमति से जमीनी विवाद का किया गया निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति से जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। उपस्थित अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुना और समझौता करवाया। इस दौरान जमीन संबंधी दो मामलों में आपसी सहमति से समाधान निकाला गया, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हुए। जनता दरबार में आए लोगों ने राहत महसूस की और जमीन विवाद का स्थायी समाधान हो गया। अधिकारी की पहल से विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हुआ और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहा।
यह भी पढ़े
दूसरे देशों पर निर्भरता ठीक नहीं- मोदी
जनसुराज आम जनता की पार्टी है – डा0 सिंह
कब और क्यों हुई H1B वीजा की शुरुआत?