यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में  गोमती बुक फेस्टिवल का  किया  उद्घाटन  

यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में  गोमती बुक फेस्टिवल का  किया  उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे गोमती बुक फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें पुस्तकों से परिचित कराने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूली छात्राओं और आंगनबाड़ी दीदीयों को पुस्तकें भेंट की। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तक योग्य मार्गदर्शक बनकर सदैव हमारे जीवन का पथप्रदर्शक बनती हैं और जीवन को आगे बढ़ाती हैं।
पुस्तक मेले को मुख्यमंत्री ने बताया साहित्य का महाकुम्भ

 

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि अगले नौ दिन तक लखनऊ विश्वविद्यालय में पुस्तक मेला चलेगा, जहां आने वाले पाठक ज्ञान और साहित्य के महाकुम्भ का अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों और युवाओं से स्मार्टफोन पर समय कम बिताकर कम से कम एक घंटा रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने की अपील की।
ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने भारतीय मनीषियों और ऋषियों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां याज्ञवल्क्य जैसे ऋषियों ने समाज को ज्ञान का मार्ग दिखाया। उन्होंने याज्ञवल्क्य ऋषि और उनकी पत्नियों कात्यायिनी व मैत्रेयी का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए।

नेशनल बुक ट्रस्ट की सराहना
उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि इसने लगातार गोमती बुक फेस्टिवल की परंपरा को आगे बढ़ाया है। इस वर्ष के फेस्टिवल में ढाई सौ से अधिक स्टॉल हैं, जिनमें बाल रचनाकारों से लेकर प्रख्यात लेखकों की पुस्तकें विभिन्न भाषाओं में प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
बच्चों को ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक भेंट की
मुख्यमंत्री ने बच्चों को ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक भेंट की, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे इस पुस्तक के सभी बिंदुओं का अध्ययन करें तो किसी भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

वेन सिटिजन रीड्स, कंट्री लीड्स
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने भारतीय ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए तक्षशिला विश्वविद्यालय, पाणिनी, सुश्रुत और ब्रह्मवेत्ताओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि तक्षशिला का नाम भगवान राम के भाई भरत के पुत्र तक्ष के नाम पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि पढ़ना और आगे बढ़ना भारत की परंपरा रही है और प्रधानमंत्री के विचार ‘वेन सिटिजन रीड्स, कंट्री लीड्स’ इसी संदेश का हिस्सा हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें
मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास जी की मौलिक रचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मौलिक रचनाएं न केवल अमर होती हैं, बल्कि रचयिता को भी अमर बना देती हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें।
महिलाएं स्वस्थ होंगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होंगे
उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त समाज के संदेश को भी दोहराया और कहा कि यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होंगे। उन्होंने लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चों से अपील की कि वे इस बुक फेस्टिवल में आएं और हर छात्र कम से कम एक पुस्तक जरूर खरीदें।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया
गोमती बुक फेस्टिवल 20 से 28 सितंबर तक आयोजित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सुनीता शुक्ला, दीपमाला, कुसुम, पूनम पाल, विनीता पाठक, ज्ञानवती, तारावती जैसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष रूप से पुस्तकें प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे, लखनऊ विवि की कुलपति प्रो मनुका खन्ना, सुप्रसिद्ध लेखक, फिल्मनिर्माता और इतिहासकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी, नेशनल बुक ट्रस्ट के डायरेक्टर युवराज मलिक सहित साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।

 

➡️बाराबंकी मिशन शक्ति की रोल मॉडल सुश्री पूजा पाल के परिजन को दिया गया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र,महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” की थीम पर आधारित यह कार्यक्रम महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजधानी से हुए इस शुभारंभ का सजीव प्रसारण जनपद में एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
थानों व पुलिस लाइन में प्रसारण
मुख्यमंत्री का उद्बोधन जनपद के सभी थानों व पुलिस लाइन में भी सजीव प्रसारित किया गया। इस दौरान सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का शुभारंभ किया गया, ताकि महिलाओं को त्वरित सहयोग व सुरक्षा आसानी से मिल सके।
जनपद की प्रतिभाशाली बेटी पूजा पाल का हुआ सम्मान व परिजन को भेंट किया गया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र
मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ अवसर पर जनपद की प्रतिभाशाली बेटी पूजा पाल को रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया गया। पूजा पाल ने किसानों की मदद के लिए “धूल-रहित थ्रेशर मशीन” का आविष्कार किया।मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पूजा पाल को बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके परिजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

➡️बाराबंकी ।लेखपाल निशांत श्रीवास्तव का हृदयाघात से निधन ,तहसील क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है।दरियाबाद के पत्तुलकी में तैनात लेखपाल निशांत श्रीवास्तव का संदिग्ध हार्ट अटैक से निधन हो गया।
मूल रूप से फतेहपुर तहसील बाराबंकी निवासी निशांत श्रीवास्तव वर्तमान में बाराबंकी मुख्यालय पर रह रहे थे। शनिवार को उन्हें अचानक बेहोशी की अवस्था में बिस्तर पर पाया गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। तहसील के कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “निशांत एक अनुभवी लेखपाल थे, उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।”नायब तहसीलदार उमेश दुबेदी, एसडीएम न्यायिक आकांक्षा गुप्ता, राजस्व निरीक्षक नानक शरण समेत लेखपाल कपिल सिंह, प्रमोद सिहं अम्बुज मिश्ना सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। वहीं राजस्व निरीक्षक श्रीनिवास त्रिवेदी, महेश वर्मा, कमलेश वर्मा, मनोज सोनी और अन्य कर्मचारियों ने भी गहरा दुख प्रकट किया।

➡️बाराबंकी। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” की थीम पर आधारित यह कार्यक्रम महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजधानी से हुए इस शुभारंभ का सजीव प्रसारण जनपद में एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
थानों व पुलिस लाइन में प्रसारण
मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन जनपद के सभी थानों व पुलिस लाइन में भी सजीव प्रसारित किया गया। इस दौरान सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का शुभारंभ किया गया, ताकि महिलाओं को त्वरित सहयोग व सुरक्षा आसानी से मिल सके।
जनपद की प्रतिभाशाली बेटी पूजा पाल का हुआ सम्मान व परिजन को भेंट किया गया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र,मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ अवसर पर जनपद की प्रतिभाशाली बेटी पूजा पाल को रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया गया। पूजा पाल ने किसानों की मदद के लिए “धूल-रहित थ्रेशर मशीन” का आविष्कार किया।मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पूजा पाल को बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके परिजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

➡️दवा लेकर घर लौट रही महिला की हत्या कर शव नहर में फेका
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर के निकट एक 42 वर्षीय महिला की गला दबाकर कर हत्या कर दी गयी। शक के आधार पर हिरासत मे लिए गये दो युवकों की निशानदेही पर शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों के बींच से बरामद हुई पुलिस के उच्च अधिकारियो, ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है।
बताते चले कि शुक्रवार की सुबह गदवापुर निवासी सुरेश शर्मा की 42 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री करुणावती शहर स्थित एक जगदीश हॉस्पिटल नामक निजी अस्पताल में दवा लेने गयी थी देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो पता चला कि देर शाम जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा पुत्र मोलहे अपनी बाईक से बिठाकर ले गया है परिजनों की सूचना पर मसौली पुलिस ने राजू व उसके साथी फतेहपुर कोतवाली के ग्राम भट्टपुरवा निवासी जितेंद्र रावत पुत्र मनीराम को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला का शव गदवापुर एव बेरिया के बींच शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। महिला का शव मिलते ही क्षेत्र मे हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक विकासचंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ, प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने फील्ड यूनिट के तहत घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित किया पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

➡️ लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता, विभाग में आंकड़े सही नहीं दिए जाते- अखिलेश, ‘वन विभाग का कहना दो सौ करोड़ पेड़ लगा चुके’, ‘पीलीभीत, बहराइच, बिजनौर में तेंदुए, बाघ के हमले, जानवरों के हमलों में लगातार मौत की खबरें- अखिलेश, इनमें जान गंवाने वाले ज्यादातर PDA परिवार के- अखिलेश, मरने वाले PDA के इसलिए सरकार मदद नहीं कर रही- अखिलेश, अब तो हमारी राजधानी भी सुरक्षित नहीं रही- अखिलेश, खड़ी फसलों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं- अखिलेश, BJP सरकार में सांडों के सीढ़ियां चढ़ने की प्रतियोगिता- अखिलेश, राजस्थान का सांड 60 फीट की टंकी पर चढ़ गया- अखिले, यूपी का सांड कितनी ऊंचाई पर चढ़ेगा ये देखा जा रहा- अखिलेश, बड़े बड़े IAS को छुट्टा जानवरों से बचाव का जिम्मा- अखिलेश, सरकार के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं-अखिलेश, आवारा जानवरों का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है- अखिलेश, गौशाला में भी गौमाता की जान जा रही है- अखिलेश यादव, जेसीबी से गौमाता को वहीं दफना दिया जा रहा है- अखिलेश
भाजपा सरकार में लखनऊ के हर तालाब पर बिल्डिंग- अखिलेश, लखनऊ में तालाबों पर कब्जा कर भूमाफियाओं को दिए-अखिलेश, सरकार में वन विभाग लूट रहा है, गोरखधंधा चल रहा-अखिलेश, ये सरकार केवल दिखावटी निर्णय ले रही है- अखिलेश यादव, सरकार मुआवजा देकर पलड़ा झाड़ लेती है- अखिलेश यादव

➡️लखनऊ-सीएम योगी पर बनी फिल्म पर बोले अखिलेश यादव, सीएम योगी से पहले ही फिल्म फ्लॉप हो गई- अखिलेश , फिल्म में बीप वाले डायलॉग है या ओरिजिनल- अखिलेश, फिल्म में मुकदमा वापस वाला सीन है या नहीं- अखिलेश, फिल्म में कार पलटने वाले सीन हैं कि नहीं- अखिलेश, फिल्म में बुलडोजर का स्टंट है कि नहीं- अखिलेश यादव, आपस की लड़ाई का क्लाइमैक्स वगैरह है कि नहीं- अखिलेश, डिप्टी CM के परदे के पीछे वाले डायलॉग हैं कि नहीं- अखिलेश

➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, एनकाउंटर दिखावा है – अखिलेश यादव, ‘हज़ारों एनकाउंटर हुए, लेकिन बदमाश बरेली कैसे पहुंचे?’, गोरखपुर में तस्करी में युवक की जान गई- अखिलेश, ‘युवक की जान गई ये है कानून-व्यवस्था की सच्चाई’, अपराधी का माफ़ी वाला बयान भी स्क्रिप्टेड है-अखिलेश

➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, दिशा पाटनी के घर फायरिंग पर बोले, ‘सुनने में आया कि कई हजार एनकाउंटर हुए’, अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर सही होता-अखिलेश, तो बदमाश बरेली कैसे आते- अखिलेश यादव, बदमाश गोरखपुर में तस्करी कैसे करते-अखिलेश , एनकाउंटर दिखावा है- अखिलेश यादव, अपराधी का माफी वाला बयान स्क्रिप्टेड- अखिलेश

➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, H1B वीज़ा, विदेश नीति पर भी साधा निशाना, सपा ही IT कंपनियां यूपी लाई थी- अखिलेश यादव, सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिया- अखिलेश यादव, आज विदेश नीति कमजोर- अखिलेश यादव, तेल तक के लिए दूसरे देशों पर निर्भर- अखिलेश

➡️लखनऊ -एलडीए ने जारी किया नया आदेश, 7.5 मीटर चौड़ी सड़कों पर नक्शे होंगे पास, आर्किटेक्ट्स को मिला बड़ा अधिकार, अब आर्किटेक्ट खुद करेंगे सड़क सत्यापन, LDA की योजनाओं में साइट प्लान की जरूरत खत्म, विभाग खुद करेगा कार्रवाई, मैकेनाइज्ड पार्किंग पर भी नक्शा होगा स्वीकृत, तीसरी बार आपत्ति सुधार न करने पर आवेदन निरस्त, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने दी जानकारी..

➡️लखनऊ-मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पदभार ग्रहण किया, स्टाफ अफसरों ने पुष्प गुक्ष देकर स्वागत किया , मंडलायुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया, मीडिया से बात करते हुए विजय विश्वास पंत ने कहा , मुख्यमंत्री के विजन पर काम करेंगे- विजय विश्वास पंत, समस्याओं का समय रहते समाधान होगा-मंडलायुक्त, नवनियुक्त मंडलायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा, ‘सीपी से बातचीत कर ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करेंगे’

➡️लखनऊ के पलासियो मॉल में गोली चली, बाउंसर से विवाद के बाद की गई फायरिंग, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला समेत 4 आरोपी पुलिस हिरासत में, घटना पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल की घटना

➡️सोनभद्र-स्वर्ण जयंती चौक पर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, वाराणसी में वकीलों के साथ हुई बर्बरता का किया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, शासन,प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप

➡️एटा -बहू से दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता ने ससुर पर दर्ज कराई थी FIR,जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️लखीमपुर-दलित किशोर को सड़क पर जूतों से पीटने का मामला, जूतों से पीटने वाला मोहम्मदी इंस्पेक्टर हटाए गए, इंद्रजीत सिंह ने दलित किशोर को सड़क पर पीटा था, सड़क पर शव रखने को लेकर बूट से पिटाई की थी, SP ने हटाकर उनकी जगह उमेश चौरसिया को भेजा, दलित संगठन मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा

➡️कानपुर -कोहना थाने के सिपाही दीपक कुमार का नया वीडियो, शराब ठेके की कैंटीन में बोतल रखकर गाली-गलौज, गंगा बैराज स्थित कैंटीन में सिपाही ने गाली-गलौज की, सिपाही ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था, बुधवार को आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में कराया था मुकदमा

➡️प्रयागराज -मनचले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक पर महिलाओं से छेड़खानी करने का आरोप, महिलाओं ने कर्नलगंज थाने में की शिकायत, पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में किया चालान, कर्नलगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡️कन्नौज -बच्चे को गन प्वाईंट पर बंधक बनाने का मामला, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए मासूम बच्चे को बचाया, ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को DGP करेंगे पुरस्कृत, ADG जोन ने टीम को दिया 50 हजार का पुरुस्कार

➡️अलीगढ़-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले 6 अरेस्ट, 16 राज्यों में 597 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, गैंग के 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, प्रधान, सचिव की सरकारी आईडी हैक करते थे, आईडी हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 5 लैपटॉप, 13 फोन, 976 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले, 5 आधार कार्ड और एक पैन भी कार्ड किया बरामद, CRS पोर्टल की आईडी हैक कर करते थे जालसाजी, 16 राज्यों में 50 जिलों से ज्यादा जिलों में जालसाजी, पंचायत दताचोली के सचिव की गई थी आईडी हैक

➡️रायबरेली -जिले में मिशन शक्ति के पांचवें चरण की हुई शुरुआत, कलेक्ट्रेट में किया गया सीएम के भाषण का लाइव प्रसारण , लाइव प्रसारण के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मौजूद, नवरात्रि से पहले मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत, प्रदेश में 1663 ने मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे

➡️सहारनपुर -रिश्वतखोरी पर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई, जेई रविन्द्र श्रीवास्तव, मेट वैभव को 50 हजार लेते हुए अरेस्ट, थाना सदर बाजार लाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई, अचानक कार्रवाई से विकास प्राधिकरण कार्यालय में हड़कंप ,दोनों ने एक व्यक्ति से मांगे थे 1 लाख रूपए की रिश्वत, आधी रकम लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, विकास प्राधिकरण कार्यालय का मामला

➡️अयोध्या-चुनावी बिगुल फूंकेगी आजाद समाज पार्टी, रविवार को होगा प्रबुद्धजन सम्मेलन, फारएवर लॉन में प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा, प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी, सम्मेलन में सांसद चंद्रशेखर मुख्य अतिथि होंगे

➡️मिर्जापुर-पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप, बैंक में चेकिंग के दौरान दुर्व्यहवार करने का आरोप, दारोगा सुनील राय गाड़ी में बैठाकर ले गए थाने, बीजेपी कार्यकर्ता थाने के गेट पर धरने पर बैठे, धरने की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, कटरा कोतवाली का मामला

➡️बुलंदशहर-मिशन शक्ति फेज 5 का हुआ शुभारंभ, नगर कोतवाली में DM-SSP ने किया शुभारंभ, मिशन शक्ति केंद्र में सभी जरूरी इंतजाम किए गए, महिला सम्बन्धी समस्याओं के निदान में आएगी तेजी, मिशन शक्ति हेल्पलाइन से महिलाओं को मिलेगी मदद

➡️आगरा -उद्यान विभाग कार्यालय पर किसानों का जनसैलाब, आलू बीज वितरण को लेकर लगी लंबी कतार, पंजीकरण फार्म लेने को किसानों में उत्साह, बढ़ती भीड़ संभालने पहुंची इलाका पुलिस कई प्रजाति के आलू बीज की किसानों ने की मांग, 5 अक्टूबर तक पंजीकरण-उद्यान अधिकारी

➡️इटावा -PDA महापंचायत में पहुंचे शिवपाल यादव, शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना…”भाजपा सरकार निकम्मी सरकार है, जनता की बात नहीं सुनती भाजपा सरकार, ‘जनता टैक्स भर्ती बिजली फिर भी सही नहीं’, सरकार हटाएंगे और वोट चोरी रोकेंगे, सरकार ने स्कूल बंद कर दिए, स्कूल की जगह शराब के ठेके खुलवा दिए, ‘सरकारी स्कूल में गरीबों के बच्चे नहीं पढ़ सकते’

➡️मुरादाबाद -MDA का हैरान करने वाला कारनामा, अधिकारियों ने रेलवे की जमीन को ही बेच डाला, MDA ने एलॉट किए थे 123 EWS आवास, रेलवे की जमीन को रास्ता बताकर बेचे आवास, रेलवे के बाउंड्री बनवाने के बाद ठगी का अहसास, MDA द्वारा की गई ठगी के विरोध में सड़कों पर लोग, नगर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे

➡️रायबरेली-अवैध अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई पर ब्रेक, नगरपालिका की कार्रवाई से नाराज सदर MLA, ठेले वालो का 500-500 का चालान काटने से नाराज, MLA अदिति सिंह ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार, ईओ, पुलिस टीम की मौजूदगी में नाराज दिखी MLA, शहर कोतवाली क्षेत्र के राम कृपाल चौराहे के पास का मामला

➡️गोरखपुर-अधिकारियों का इंतजार करते दिखे BJP पदाधिकारी, SSP कार्यालय पर जमीन पर बैठे चिरंजीव चौरसिया,BJP पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हैं चिरंजीव चौरसिया, UP राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य भी हैं चिरंजीव , मीडिया से बात करते भावुक हुए चिरंजीव चौरसिया, भूमाफिया ने मेरी दुकान बुलडोजर से गिरा दी, दुर्गा जायसवाल नाम के भूमाफिया ने दुकान गिरवाई, दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज की साठगांठ से गिरी दुकान, पुलिस ने FIR दर्ज की, कार्रवाई की बात कही है-

➡️लखीमपुर खीरी -तिकुनिया हिंसा के गवाह को धमकाने का मामला, सिख समाज ने बैठक कर मामले की निंदा की, सिख धर्म से जुड़े गवाह को धमकाने की निंदा की, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की बात भी कही, मुख्य आरोपी मोनू के वकील पर कार्रवाई की मांग की, किसान संगठन भी इस मामले में साथ खड़े हैं

➡️वाराणसी-पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों का पिंडदान, काशी के गंगा घाट पर किया गया तर्पण, मृतकों की आत्मा की शांति की कामना, पितृपक्ष में किया गया मृतकों का तर्पण, दशाश्वमेध घाट पर किया गया तर्पण

यह भी पढ़े

दूसरे देशों पर निर्भरता ठीक नहीं- मोदी

जनसुराज आम जनता की पार्टी है – डा0 सिंह

कब और क्यों हुई H1B वीजा की शुरुआत?

विनय कुमार बने केंद्र सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य

महावीरी विजयहाता में गणवेश प्रतियोगिता संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!