सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चें समेत तीन की मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी/मकेर, सारण (बिहार):
सारण जिले के छपरा -मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर दो स्कूली बच्चे एवं ऑटो चालक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है. हादसा छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर उस समय हुआ जब एक स्कूली ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन मौतें हुई है. वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल भी हैं. बताया जा रहा है कि एनएच 722 पर मकेर थाना क्षेत्र के हरनबढा पुरानी पुल के समीप एक स्कूली ऑटो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों में स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनबढा गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की छह वर्षीय पुत्री मिष्टी कुमारी और एक अन्य छात्र के साथ ऑटो चालक शामिल हैं. चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घायलों को तत्काल मकेर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन और चालक की जल्द से जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए. समाचार प्रेषण तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
यह भी पढ़े
पितरों की तर्पण भूमि हरिहरक्षेत्र पुण्य भूमि सोनपुर में दिव्य त्रिवेणी महाआरती
सीवान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रईस खान सहित चार अपराधकर्मी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : नवरात्रि पूजा को लेकर चटेया गांव में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है अफगानिस्तान का बगराम हवाईअड्डा?
पीएम मोदी के संबोधन में GST 2.0 का स्वदेशी मंत्र
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई भवन क्यों नहीं बैठते?