पीएम मोदी के संबोधन में GST 2.0 का स्वदेशी मंत्र
त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा : पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देशवासियों को नवरात्रि शुभकामनाएं दी. अपने भाषण में उन्होंने जीएसटी 2.0 की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि का प्रथम दिवस है और इसी दिन से नया नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे देश के मध्यम वर्गीय परिवार को काफी फायदा पहुंचेगा.
पीएम मोदी ने कहा ‘नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. कल, नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे. यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीजें ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे. इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा.
- पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी (GST) सुधारों का फैसला आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा कदम है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की देश में कई तरह के टैक्स लगते थे, लेकिन हमने देशहित में सभी को जीएसटी के दायरे में लाया. अब देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हो गया है. वन नेशन वन टैक्स का सपना साकार हो गया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की विकास गाथा को गति देंगे.
- खबर मोदी संबोधन पांच खबर मोदी संबोधन पांच आयकर छूट सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, जीएसटी सुधारों का हवाला दिया. पीएम मोदी ने कहा यह फैसला गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए डबल बोनांजा ऑफर है.
- पीएम मोदी ने अपने 19 मिनट के भाषण में कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स को देश की जरूरत के हिसाब से हमने रिफार्म किया है. उन्होंने कहा कि यह सुधार भारत के विकास को नई गति देंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी में सुधार मध्यम परिवारों पर खर्च के बोझ को हल्का करेंगे, बल्कि निवेश के लिए एक आदर्श माहौल बनाने में सहायता करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में रिफॉर्म का असली मकसद इसके ढांचे को सरल बनाना है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने सिर्फ दो जीएसटी स्लैब- 5 फीसदी और 18 फीसदी तो रखा है. एक 40 फीसदी का तीसरा जीएसटी स्लैब भी है, इसमें तंबाकू समेत अन्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को रखा गया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली है, वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी.
- प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन में स्वदेशी पर जोर दिया. पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी हमें वही सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो. हमें स्वदेशी के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि इससे भारत का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी… मैं अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और बचत उत्सव के लिए देश भर के लाखों परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे, व्यापार को सरल बनाएंगे, निवेश को अधिक आकर्षक बनाएंगे और विकास की दौड़ में हर राज्य को समान भागीदार बनाएंगे.”
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी… मैं अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और ‘बचत उत्सव’ के लिए देश भर के लाखों परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे, व्यापार को सरल बनाएंगे, निवेश को अधिक आकर्षक बनाएंगे और विकास की दौड़ में हर राज्य को समान भागीदार बनाएंगे.”
- यह भी पढ़े………
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई भवन क्यों नहीं बैठते?
- सीवान में नेता रईस खान की हुई गिरफ्तारी
- हिंदी किसी भाषा से कमजोर नहीं है- प्रो. नागेंद्र कुमार शर्मा