अमनौर सर्वोदय मेला को लेकर धूमधाम से किया गया जलभरी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर सर्वोदय मेला, जवाहरबाग परिसर में रविवार को जलभरी यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह यात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर अमनौर बाजार, बड़ा पोखरा, गोसी अमनौर और धोबाही मार्ग होते हुए नारायणी तट तक पहुंची। श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्तिमय माहौल में गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुईं।
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष चंद्रकेत सिंह, सचिव अनमोल सिंह, पंकज सिंह, देवा सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, आदर्श सिंह धीरज, नीरज, पवन, पप्पू, मंदिर के पुजारी अरविंद तिवारी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि अमनौर का सर्वोदय मेला सारण जिला का सबसे बड़ा दशहरा मेला माना जाता है, जो हर वर्ष शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि से आरंभ होकर पूर्णिमा तक चलता है। इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु एवं दर्शक उमड़ते हैं।
पिछले वर्ष 2023 में भी नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना और दुर्गा पूजन हेतु मिट्टी कोराई एवं जलभरी यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुई थीं। आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच गंगा का पूजन कर वहां से मिट्टी व जल कलशों में भरकर पूजा स्थल लाया गया था।
यह भी पढ़े
पितरों की तर्पण भूमि हरिहरक्षेत्र पुण्य भूमि सोनपुर में दिव्य त्रिवेणी महाआरती
सीवान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रईस खान सहित चार अपराधकर्मी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : नवरात्रि पूजा को लेकर चटेया गांव में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है अफगानिस्तान का बगराम हवाईअड्डा?
पीएम मोदी के संबोधन में GST 2.0 का स्वदेशी मंत्र
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई भवन क्यों नहीं बैठते?